
उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि 'कौन मेरा टिकट काटेगा'. दरअसल आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उनसे सवाल किया गया तो बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है.
बृजभूषण बाराबंकी पहुंचे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आपका टिकट कट रहा है? क्योंकि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है तो सांसद बृजभूषण हाजिर जवाबी के साथ बोले कौन कटवा रहा है मेरा टिकट. नाम बताइए. कटवा सकते हो तो कटवा लेना. बृजभूषण ने वहां मौजूद पत्रकार से पूछा, 'क्या आप मेरा टिकट कटवा रहे हैं?' उन्होंने कई बार रौबीले अंदाज में पत्रकारों से यह सवाल किया.
ऐसे सुर्खियों में आए बृजभूषण शरण सिंह
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे. इस मामले को लेकर खासा बवाल भी हुआ था और पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर कई दिनों तक बड़ा धरना भी दिया था. इस धरने में ओलंपिक खेल और पदक जीत चुके खिलाड़ी भी शामिल थे.
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे बृजभूषण
आज बृजभूषण ने यह बयान यूपी के बाराबंकी में तब दिया जब वो एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. दरअसल बाराबंकी में महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 22वां क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 आयोजित किया गया. इसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आये थे.