Advertisement

'जिसको जैसे सुकून मिलेगा, वह जांच करा दी जाएगी...', मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले ओमप्रकाश राजभर

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, जिसको जैसे सुकून मिलेगा वह जांच करा दी जाएगी. परिवार चाहेगा, तो सीबीआई (CBI) जांच पर भी विचार किया जाएगा. बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी पर कहा कि सरकार कार्रवाई के लिए कटिबंध है.

 कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर(फाइल फोटो). कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर(फाइल फोटो).
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी की मौत के जांच पर बयान दिया है. उन्होंने कहा  कि परिवार की तरफ से मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर मजिस्ट्रेरियल जांच की मांग की गई और सरकार ने इसका आदेश भी दे दिया है. परिवार की तरफ से अगर और भी किसी जांच की मांग होगी, तो सरकार उसके लिए भी कटिबंध है.

Advertisement

मुख्तार अंसारी के परिवार से संवेदना प्रकट करने के सवाल पर ओपीराजभर ने कहा कि विचार करेंगे और उसपर बातचीत हो रही है. ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि यह सरकार कानून के राज में चल रही है, जिसको जहां से सुकून मिले उस एजेंसी से जांच कराई जाएगी. अगर परिवार के लोग चाहेंगे तो सीबीआई जांच पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी को राजभर ने बताया था 'गरीबों का मसीहा', अब कहा- बिना मतलब की बात करते हो

'जनता लड़ रही है यह चुनाव'

बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की मिली धमकी पर राजभर ने कहा कि अगर एप्लीकेशन आता है, तो धमकी देने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके लिए सरकार कटिबद्ध है. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के PDA में टूट के बाद असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल की तरफ से यूपी में तीसरे मोर्चे PDM के निर्माण पर राजभर ने कहा कि कहीं कोई भी लड़ाई नहीं है. जनता यह चुनाव लड़ रही है. 

Advertisement

'ED अब स्वतंत्र होकर कर रही है काम'

सीबीआई और ईडी पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सीबीआई और ED आम लोगों के घर क्यों नहीं जाती, जिसके घर पैसा है उसी के यहां जाती है. झारखंड में नोटों की गिनती करते-करते मशीन गर्म होकर बंद हो जा रहे थे. 35000 करोड़ रुपये बरामद हुए.  इसपर भी कोई कहे कि ED क्यों वहां चली गई थी? पहले ED को काम करने नहीं दिया जा रहा था. अब वह स्वतंत्र होकर काम कर रही है.

'जेल में शरीफ लोग नहीं जाते हैं...'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में ट्रांसफर और जेल में केजरीवाल के पड़ोस में छोटा राजन सहित नीरज बवाना और आतंकवादियों के होने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जेल में शरीफ लोग नहीं जाते हैं. जिनके ऊपर मुकदमे लिखे होते हैं, वही जेल जाते हैं. यह लोकतंत्र का सिस्टम है, जो पकड़ में आएगा उसे जेल जाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement