Advertisement

रो-रो कर दुखड़ा सुनाने वाले आलोक मौर्य ने आखिर क्यों लिया यूटर्न, ज्योति मौर्य पर लगाए आरोप लिए वापस

यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के मामले में नया मोड़ आ गया है. आलोक मौर्य आयुक्त अमृत लाल बिंद के सामने पेश हुए और जांच कमेटी के दफ्तर में लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी शिकायत वापस ले ली. उन्होंने कहा कि,  सोच-समझकर शिकायत वापस ले रहा हूं.

आलोक मौर्य ने पत्नी पर लगाए आरोप लिए वापस आलोक मौर्य ने पत्नी पर लगाए आरोप लिए वापस
पंकज शर्मा/आशीष श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. मीडिया के सामने रो-रो कर अपना दुखड़ा बताने वाले आलोक मौर्य ने अचानक यूटर्न ले लिया और पत्नी ज्योति मौर्य पर लगाए सभी आरोप वापस ले लिए.

आलोक मौर्य के अचानक यूटर्न लेने के बाद अब मीडिया और उनके साथ सहानुभूति रखने वाले आमलोग सवाल पूछे रहे हैं कि आखिर उन्होंने आरोप वापस क्यों लिए ? हालांकि आलोक मौर्य ने इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया. 

Advertisement

जांच कमेटी के सामने हाजिर होकर वापस ली शिकायतें

बता दें कि सोमवार को आलोक मौर्य को प्रयागराज के अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद के सामने पेश होकर पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ साक्ष्य पेश करने थे लेकिन उन्होंने ठीक इसके विपरीत काम किया.

आलोक मौर्य आयुक्त अमृत लाल बिंद के सामने पेश हुए और जांच कमेटी के दफ्तर में करीब आधे घंटे तक मौजूद रहने के बाद लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत पत्र वापस ले ली. 

कोर्ट का फैसला होगा मान्य: आलोक मौर्य

यूटर्न लेने के बाद जब उनसे ज्योति मौर्य पर लगाए गए तमाम आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, सोच-समझकर शिकायत वापस ले रहा हूं. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये जरूर साफ कर दिया कि कोर्ट में उनके और ज्योति मौर्य के बीच जो मामला चल रहा है वो आगे भी जारी रहेगा और कोर्ट का जो भी फैसला आएगा वो उन्हें मान्य होगा. 

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ आलोक मौर्य के शिकायत वापस लेने के बाद ज्योति मौर्य को बड़ी राहत मिली है. पति आलोक मौर्य की शिकायत वापस लेने के बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रयागराज के कमिश्नर को भेजेगी जिसके बाद  शासन यह तय करेगा कि इस मामले में आगे जांच करनी है या नहीं.

बता दें कि आलोक मौर्य ने पहले अचानक मीडिया के सामने आकर कई दस्तावेज दिखाए थे. उन्होंने रोते हुए बताया था कि ज्योति मौर्य को पढ़ा लिखा कर पीसीएस अधिकारी बनाया लेकिन पद मिलते ही पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया.

ज्योति मौर्य पर पति ने लगाए थे कई संगीन आरोप

PCS अफसर ज्योति मौर्य के पति आलोक ने कुछ महीने पहले पत्नी से अपनी जान को खतरा भी बताया था. आलोक ने सोशल मीडिया पर चैट भी शेयर की थी, जिसमें आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी के संबंध गाजियाबाद में रहने वाले होमगार्ड के कमांडेंट मनीष से हैं.

दोनों मिलकर हत्या की साजिश रच रहे हैं. इस मामले में डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने जांच के आदेश दे दिए थे. इस मामले को लेकर जब होमगार्ड महकमे ने जांच शुरू की तो ज्योति ने कहा था कि वे कोर्ट में ही जवाब देंगी.

इतना ही नहीं आलोक मौर्य ने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के भ्रष्टाचार की शिकायत भी शासन से की थी और आरोप लगाया था कि पीसीएस अफसर बनने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाई है.

Advertisement

वहीं ज्योति मौर्य ने धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा आलोक और उसके परिवार पर दर्ज कराया था. आलोक मौर्य के यूटर्न लेने के बाद इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि उस पर कुछ दबाव होगा जिस वजह से उसने पत्नी ज्योति मौर्य पर लगाए सभी आरोप वापस ले लिए हैं. 

दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची ज्योति मौर्य

बता दें कि बीते दिनों ज्योति मौर्य ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. उनके वकील सत्यम सिंह ने एक अर्जी दाखिल की थी जिसमें ज्योति ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट किए गए वीडियो, मीम्स, फर्जी न्यूज आदि को हटाने का आदेश देने की गुहार लगाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement