Advertisement

कुशीनगर की मदनी मस्जिद पर क्यों चला बुलडोजर? प्रशासन ने बताई वजह, सपा ने उठाए सवाल

कुशीनगर जिले में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलने के मामले में आज समाजवादी पार्टी का 18 सदस्यीय डेलिगेशन मौके पर निरीक्षण करने पहुंचा. इस डेलिगेशन में शामिल नेताओं ने यूपी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए बुलडोजर एक्शन को गलत बताया. जबकि, प्रशासन का कहना है कि सिर्फ अवैध निर्माण को ढहाया गया है.

कुशीनगर मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन कुशीनगर मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन
aajtak.in
  • कुशीनगर ,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

यूपी के कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलने के मामले में आज समाजवादी पार्टी का 18 सदस्यीय डेलिगेशन मौके पर निरीक्षण करने पहुंचा. इस डेलिगेशन के अध्यक्ष विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा थी कि कुशीनगर में दंगा भड़के लेकिन यहां का मुस्लिम समाज समझदार है, उसने सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया. 

Advertisement

लाल बिहारी यादव ने कहा कि यूपी सरकार ना तो हाईकोर्ट का आदेश मानती है और ना ही सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानती है. यह सरकार संविधान के अनुसार नहीं बल्कि तानाशाही रूप में चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा सरकार की इस कार्यवाही के विरुद्ध विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने की हैसियत से सवाल उठाऊंगा. 

मस्जिद का निरीक्षण करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता

बता दें कि 9 फरवरी को कुशीनगर की मदनी मस्जिद के खिलाफ बुलडोजर एक्शन हुआ था. प्रशासन के बुलडोजरों ने मदनी मस्जिद के अवैध हिस्सों को गिरा दिया था. इस घटना पर खूब हंगामा हुआ था और विपक्ष ने भी योगी सरकार के इस एक्शन का विरोध किया था. हालांकि, इस पूरे मामले में प्रशासन का बयान भी सामने आया जिसमें बताया गया कि कुशीनगर की मदनी मस्जिद के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई क्यों की गई?

Advertisement
सपा डेलिगेशन में शामिल नेताओं की लिस्ट

सरकारी बयान के मुताबिक, कुशीनगर की मदनी मस्जिद ग्राम समाज-सरकारी की भूमि एवं थाने की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके बनाई गई थी. इसलिए इसके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की और इसे हटाया गया. 

गौरतलब हो कि कुशीनगर के हाटा स्थित मदनी मस्जिद का 14 फीट का अवैध हिस्सा पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में 7 बुलडोजर लगा कर गिराया गया था. बताया गया कि मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर निर्मित कराया गया था और निर्माणाधीन तीन मंजिला मस्जिद का नक्शा भी नगरपालिका परिषद से पास नहीं था. 

हिंदूवादी नेता रामबचन सिंह द्वारा मस्जिद कमेटी के विरुद्ध अवैध निर्माण की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी जिसपर जिला प्रशासन द्वारा जांच करने के बाद बुलडोजर चलाया गया था. 

कुशीनगर से संतोष सिंह की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement