Advertisement

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले क्यों असंतुष्ट है निर्मोही अखाड़ा? महंत दिनेंद्र दास ने बताया

निर्मोही अखाड़े का कहना है कि 500 वर्षों से अधिक समय से रामनंदी परंपरा से रामलला की पूजा होती आई है, लेकिन उसमें बदलाव किया गया है जिसको लेकर वह प्रसन्न नहीं है.

निर्मोही अखाड़ा ने रामलला की पूजा विधि को लेकर आपत्ति जताई है. निर्मोही अखाड़ा ने रामलला की पूजा विधि को लेकर आपत्ति जताई है.
संजय शर्मा
  • अयोध्या,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

अयोध्या में जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आ रही है, आयोजन को लेकर तमाम पक्षों की असंतुष्टि भी देखने को मिल रही है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में 22 जनवरी को होने वाले समारोह में शंकराचार्य नहीं पहुंचेंगे. वहीं, रामानंद संप्रदाय के पीठाधीश्वर भी आमंत्रण नहीं मिलने से नाराज हैं. अब असंतुष्टों में निर्मोही अखाड़ा का नाम भी जुड़ गया है. रामलला की सेवा और पूजा-अर्चना के विधि विधान को लेकर निर्मोही अखाड़े के महंत ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. 

Advertisement

निर्मोही अखाड़े की तरफ से कहा जा रहा है कि जिस समय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, अखाड़े की ओर से यह अनुरोध किया गया था कि मालिकाना हक मिले या नहीं लेकिन पूजा का अधिकार उसे भी मिलना चाहिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मंदिर के प्रबंधन के लिए जो ट्रस्ट जिम्मेदार होगा, वह चाहे तो निर्मोही अखाड़े को पूजा का अधिकार दे सकता है. निर्मोही अखाड़ा का कहना है कि अयोध्या में 22 जनवरी के उत्सव को लेकर उसे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन रामलला की पूजा-अर्चना की पद्धति से उनकी नाखुशी जरूर है.

निर्मोही अखाड़े का कहना है कि पूजा-अर्चना की जो पद्धति अपनायी गई है, वह विशुद्ध रामानंदी परंपरा न होकर मिली-जुली पद्धति है. अखाड़े का मानना है कि यह विधि उचित नहीं है. उसका कहना है कि 500 वर्षों से अधिक समय से रामनंदी परंपरा से रामलला की पूजा होती आई है, लेकिन उसमें बदलाव किया गया है जिसको लेकर वह प्रसन्न नहीं है. निर्मोही अखाड़े के महंत और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेंद्र दास का कहना है कि रामनंदी परंपरा में तिलक और मंदिर में बनाए जाने वाले चिन्ह बिल्कुल अलग तरह के होते हैं.

Advertisement

महंत दिनेंद्र दास ने कहा कि निर्मोही अखाड़ा चाहता है सदियों से पूजा की जो परंपरा चलती आ रही है, वही आगे भी जारी रहे. लेकिन ट्रस्ट हमारी बात नहीं मान रहा है. उन्होंने कहा कि हम 22 तारीख के समारोह में शामिल जरूर होंगे, लेकिन हमारे मन में यह एक कसक जरूर है. इस तकलीफ को हम सबके साथ साझा करना चाहते हैं. बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. राम मंदिर के कपाट का उद्घाटन हो जाएगा. इसके बाद आम जनता मंदिर में प्रभु राम के दर्शन कर सकेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement