
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक पत्नी ने अपने भाइयों को बुलाकर बीच सड़क पर पति की पिटाई करवा दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को घायल अवस्था में लखनऊ के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस ने युवक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मामला शहर कोतवाली के महाराणा प्रताप चौक के पास का है. जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले के रहने वाले आशीष की शादी बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र में कई साल पहले हुई थी. आशीष ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है. उसने कई बार पत्नी को वीडियो कॉल पर बात करते हुए भी पकड़ा है. बात करने से मना करने पर वो जान से मारने की धमकियां देती है.
पत्नी वीडियो कॉल पर प्रेमी से कर रही थी बात: पति
पीड़ित पति ने कहा कि पत्नी मुझे और मेरे परिवार को फर्जी केस में फंसाने की धमकियां देती रहती है. आशीष ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले उसने पत्नी को प्रेमी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद उसने पुलिस बुला ली. समझौते के बाद वह पत्नी को मायके छोड़ने अतर्रा जा रहा था, तो पत्नी रास्ते में धमकी देने लगी कि तुमको आज जान से मरवा दूंगी.
ससुर, सालों और प्रेमी ने की लोहे की रॉड से पिटाई
जैसे ही वह बांदा पहुंचा, तो ससुर, साले और उसके प्रेमी ने लोहे की रॉड और लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए. साथ ही उसका मोबाइल और पैसे भी छीन लिए. वह खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा रहा. इस दौरान उसने एक रिक्शे वाले से मदद मांगी और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
आरोपियों के खिलाफ सख्त की जाएगी कार्रवाई- पुलिस
वहीं, आशीष ने पुलिस से ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.