
उत्तर प्रदेश के बांदा से पत्नी द्वारा पति की पिटाई करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नी तलाक मांग रही थी लेकिन पति इनकार कर रहा था. इस पर विवाद इतना बढ़ा कि महिला ने अपने पिता, भाई और भाभियों के साथ मिलकर पति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इतना ही नहीं उसे उसी के कमरे में ताला लागकर बंद कर दिया.
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. यह मामला शहर कोतवाली के स्वराज कॉलोनी इलाके का है. यहां रहने वाले पीड़ित प्रदीप सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2021 में झांसी में हुई थी. शादी के बाद पत्नी ससुराल आई और बहाना बनाकर 11 दिन बाद ही मायके चली गई.
पत्नी ने पिता, भाई और भाभियों के साथ मिलकर पति को पीटा
जाते-जाते जेवरात और कैश भी साथ ले गई. कुछ दिन बाद वो अपनी पत्नी को लेने कई बार ससुराल झांसी गया पर वो कोई न कोई बहाना बनाकर नहीं आई. बीते दिन पत्नी अपने पिता व भाई के साथ यहां आई और कहने लगी कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना है, तुम हमारा समान और जेवर वापस कर दो और तलाक दे दो. इस पर उसने अपनी पत्नी से कहा कि कोर्ट चलो वहीं पर तलाक दे दूंगा.
इस पर पत्नी बोली कि वो 5 लाख रुपये और जेवर वापस कर दें और मुझसे लिखित में तलाक ले लें. लेकिन पति कोर्ट में तलाक देने की बात कहने लगा. इस बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने भाई पिता, भाभियों संग मिलकर उसे लात घुसों से मार मारकर अधमरा कर दिया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर घर का गेट बंद करके भाग खड़े हुए. इसके बाद उसने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और माता पिता को इसकी जानकारी दी. उसने थाने में शिकायत कर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है.
शिकायत पर पुलिस ने पत्नी समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
इस मामले पर SHO कोतवाली नगर अनूप दूबे ने बताया कि एक व्यक्ति ने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज की है. जिसके आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इसकी गहराई से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.