
UP News: बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति को अपनी पत्नी से मार खानी पड़ी. दरअसल महिला अपने पति से तलाक मांग रही थी, लेकिन पति को मना करना महंगा पड़ गया. पत्नी ने अपने भाइयों और भाभियों संग मिलकर पति को इस कदर मारा पीटा कि उसकी हालत खराब हो गई. हैरानी की बात यह है कि पिटाई करने के बाद वह सब पति को उसी के घर में ताला बंद कर मौके से भाग निकले. जिसके बाद पति दरवाजा खोलने की गुहार लगाता रहा. जैसे-तैसे किसी की मदद से बाहर निकला. फिर परेशान पति ने थाना पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने फरियादी की पत्नी सहित 10 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, बलवा, धमकी देने सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
मामला शहर कोतवाली के स्वराज कॉलोनी इलाके का है. जहां के रहने वाले पीड़ित शख्स प्रदीप सिंह ने बताया, उसकी शादी दिसंबर 2021 में झांसी में हुई थी. शादी के बाद पत्नी ससुराल आई और 11 दिन रुककर वापस मायके चली गई. जाते समय जेवरात भी साथ ले गई. उसी समय कुछ कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद पीड़ित अपनी पत्नी को कई बार ससुराल झांसी लेने गया, लेकिन वह नहीं आई.
बीते दिन पत्नी अपने पिता और भाई के संग ससुराल आई और बोली, मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती. तुम हमारा समान और जेवर वापस कर दो और तलाक दे दो.
पति को मना करना भारी पड़ गया. पीड़ित पति ने कहा, कि तुम कोर्ट चलो, मैं तुमको वहीं पर तलाक दे दूंगा. लेकिन पत्नी ने कहा कि न्यायालय नहीं जाऊंगी. मुझे 5 लाख रुपये और जेवर वापस करो और मुझसे लिखित में तलाक में ले लो. जिस पर पति ने कोर्ट में ही तलाक देने की बात कही, तो सभी लोग भड़क गए और पत्नी ने अपने भाई पिता, भाभियों संग मिलकर लात घूंसों से मार मारकर अधमरा कर दिया.
इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर घर का गेट बंद करके भाग खड़े हुए. इसके बाद उसने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और माता पिता को बताया. उसने पुलिस से शिकायत कर आरोपी ससुरालीजन पर कार्रवाई की मांग की है.
SHO कोतवाली नगर अनूप दूबे ने बताया कि एक व्यक्ति ने ससुरालीजन के खिलाफ मारपीट की लिखित शिकायत की है. इस आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. विवेचना के दौरान जो भी साक्ष्य आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.