
यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया. महिला पुलिस और परिजनों के साथ पहुंची थी. महिला ने पति को थप्पड़ भी जड़े, मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे रोक लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, फरीदाबाद के रहने वाले देशराज सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी जारचा थाना क्षेत्र के नगला उदाराम निवासी पुनीत नागर के साथ 28 नबंवर 2021 को हुई थी. शादी में 30 लाख रुपए की गाड़ी 1 किलो गोल्ड के साथ-साथ अन्य सामान भी दहेज में दिया गया था. बेटी के शादी हो जाने के बाद पुनीत के घरवालों ने कहा कि फिलहाल हम लोग बुलंदशहर के यमुनापुरम में रह रहे हैं, लेकिन बाद में ग्रेटर नोएडा में शिफ्ट हो जाएंगे.
शादी के बाद बदल गया पुनीत का व्यवहार
शादी के बाद पुनीत लगातार बेटी को परेशान करने लगा और बदतमीजी भी करने लगा. हमने कई बार उसको समझाया भी और मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. करीब 6 महीने पहले वह मेरी बेटी को घर छोड़ आया और उसकी कोई भी सुध नहीं ली.
देखें वीडियो...
नहीं आया बेटी को वापस ले जाने
पिता देशराज ने कहा कि हमने कई बार कोशिश की, लेकिन उनके परिवार में से कोई भी बेटी को वापस ससुराल लाने के लिए नहीं आया. हमने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि पुनीत का किसी लड़की के साथ अवैध संबंध है. सच्चाई सामने लाने के लिए हमने उसका पीछा करना शुरू कर दिया.
किसी और लड़की के साथ थी पुनीत
लड़की के पिता ने बताया कि पुनीत खुद को ऑफिस में बताकर बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज टू सोसाइटी के एक फ्लैट में किसी लड़की के साथ था. हमें जानकारी लगी तो पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. फ्लैट का दरवाजा खुलवाया. देखा तो पुनीत एक लड़की के साथ कमरे में था. मेरी पत्नी और बेटी साथ में थे. उन लोगों ने पुनीत को जब दूसरी लड़की के साथ देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया. पुनीत पर उन लोगों ने हाथ उठा दिया. फ्लैट में जमकर हंगामा भी हुआ था.
मामले की जांच की जा रही है: बिसरख थाना प्रभारी
इस मामले पर जानकारी देते हुए बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि पत्नी की तरफ से पति के खिलाफ शिकायत दी गई है और कहा गया है कि शादीशुदा होते हुए भी वह दूसरी लड़की के साथ में मौजूद था और उसे धोखा दे रहा था. पुलिस ने इस मामले में शिकायत प्राप्त कर ली है और इस मामले में जांच कर करवाई करेगी.