Advertisement

बीवी ने दरोगा पति को गर्लफ्रेंड संग रंगे हाथ पकड़ा, फिर जो हुआ उसका Video देखिए

पति को उसकी प्रेमिका साथ पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पत्नी की कहना है कि पति का दूसरी महिला से पिछले 6 साल से अवैध संबंध है. वह घर में झूठ बोलकर उससे मिलने जाता था. मैं चाहती हूं कि पति के खिलाफ FIR दर्ज की जाए. बता दें घटना यूपी के बस्ती जिले की है.

प्रेमिका, दरोगा और पत्नी. प्रेमिका, दरोगा और पत्नी.
संतोष सिंह
  • बस्ती,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

गर्लफ्रेंड संग बाजार में इश्क फरमा रहे पुलिस सब-इंस्पेक्टर की उस वक्त शामत आ गई, जब पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद बीच बाजार जमकर हंगामा हुआ. पत्नी ने दरोगा पति और उसकी प्रेमिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मामला थाने तक जा पहुंचा. पत्नी का कहना है कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है.

Advertisement

मामला यूपी के बस्ती जिले का है. कोतवाली थाना इलाके के रौता चौराहे पर उस वक्त ड्रामा शुरू हो गया जब अपने आशिक मिजाज दरोगा पति को पत्नी ने प्रेमिका के साथ घूमते पकड़ लिया. दरोगा का नाम दीपक शर्मा है. वर्तमान में उसकी तैनाती गोरखनाथ थाने में है. बस्ती में उसकी पत्नी भी रहती है और प्रेमिका को भी उसने बस्ती में ही रखा हुआ है. बस्ती आकर वह दोनों से मिला करता था.

देखें वीडियो...

 

पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि दीपक और मेरी एक बेटी है. घर आने के कुछ समय बाद पति ने कहा, मैं बेटी को बाहर घुमाने ले जा रहा हूं. मगर पत्नी को शक था कि पति का किसी महिला से चक्कर चल रहा है. अपने शक को यकीन में बदलने के लिए उसने घर से बाहर जा रहे पति का पीछा करने का फैसला किया. 

Advertisement

दोनों को रंगे हाथ पकड़ा

पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति के पीछे-पीछे जाने पर देखा कि वह किसी औरत के साथ खड़ा हुआ है. मैंने दोनों को रोक लिया तो पति और उस औरत के होश उड़ गए. इसके बाद पति ने मुझसे छूटने का प्रयास किया. हम लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई.

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति का दूसरी औरत से पिछले 6 साल से अवैध संबंध है. पति की पोस्टिंग गोरखपुर में है. मगर बस्ती आने पर वह मुझसे झूठ बोलकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था. मुझे उन पर शक था, लेकिन आज दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

पीड़ित पत्नी का कहना- पुलिस पति का दे रही साथ

पीड़ित पत्नी का कहना है कि कोतवाली थाना पुलिस दरोगा पति का साथ दे रही है. मेरी मांग है कि पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. अब मैं अपने पति के साथ नहीं रह सकती हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement