Advertisement

UP: पत्नी ने दामाद के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, 6 गिरफ्तार

सोनभद्र के पथरिया गांव में पत्नी सुनीता देवी ने दामाद आलोक यादव को सुपारी देकर पति रामनरेश यादव की हत्या करवा दी. आलोक ने चार साथियों संग मिलकर साइकिल की चैन से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है.

 AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
विधु शेखर मिश्रा
  • सोनभद्र,
  • 29 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने अपने दामाद के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है.

दरअसल, यह सनसनीखेज मामला 25 जनवरी 2025 को सामने आया, जब करमा थाने के अंतर्गत पथरिया गांव में सड़क किनारे एक व्यक्ति का रक्तरंजित शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान रामनरेश यादव के रूप में हुई. शुरुआती जांच में मृतक की पत्नी सुनीता देवी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. लेकिन जब पुलिस ने गहराई से छानबीन शुरू की, तो पूरे हत्याकांड की चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार क्रेटा कार, 6 की मौत, 3 बुरी तरह घायल

पति की प्रताड़ना से तंग आकर बनाई साजिश

जांच में यह सामने आया कि रामनरेश यादव के गांव की ही एक महिला कुसुम के साथ अवैध संबंध थे, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. रामनरेश अपनी पत्नी सुनीता देवी को आए दिन मारता-पीटता था, जिससे वह बेहद परेशान थी. बार-बार की प्रताड़ना से तंग आकर सुनीता ने अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया.

दामाद को सौंपा हत्या का जिम्मा

इस खौफनाक साजिश को अंजाम देने के लिए सुनीता देवी ने अपने दामाद आलोक यादव को पचास हजार रुपए की सुपारी दी और पति की हत्या करने के लिए कहा. आलोक ने इस काम के लिए अपने चार साथियों संदीप कुमार, अजीत उर्फ गोलू, अंकित कुमार और मयंक कोल को भी साथ मिला लिया. साजिश के तहत इन सभी आरोपियों ने मिलकर मौके की तलाश शुरू की और जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने रामनरेश को घेर लिया. इसके बाद साइकिल की चैन से गला घोंटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया.

Advertisement

पुलिस की महीनों की मेहनत से हुआ खुलासा

घटना के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी थी. महीनों की मेहनत के बाद पुलिस को इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में सफलता मिली. एसओ करमा और एसओजी टीम की कड़ी मेहनत से इस गुत्थी को सुलझाया गया. वहीं, पुलिस ने जब सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई साइकिल की चैन और 15 हजार रुपए नकद बरामद किए. इस जघन्य हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी द्वारा 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement