Advertisement

यूपी: रात में घर से गायब हुई पत्नी, सुबह पुआल में जलती हुई लाश मिली, पति ने बताई खौफनाक सच्चाई

उत्तर प्रदेश के बरेली से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने उसकी रात में हत्या कर दी. फिर शव को पुआल में फेंककर उसमें आग लगा दी. आरोपी के मुताबिक, पत्नी के गांव के ही एक 30 साल के युवक से संबंध थे. उसने सुबह उठते लोगों को बताया कि पत्नी गायब है.

बरेली: पुआल में जलती मिली महिला की लाश बरेली: पुआल में जलती मिली महिला की लाश
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

यूपी के बरेली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद उसकी लाश को पुआल के ढेर पर रखकर जला दिया गया. सुबह जब लोग उठे तो जलते हुए पुआल को देखकर उन्हें शक हुआ. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुआल से महिला का अधजला शव बरामद किया है. पहले तो 'कातिल' पति ने कहानी बनाई लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया. उसने हत्या की वजह पत्नी के अवैध संबंध होना बताई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना शाही क्षेत्र के खेऊ की गोटिया गांव की है. जहां, शनिवार रात एक महिला अपने घर में बच्चों के साथ सोई थी. उसका पति दूसरे कमरे में था. लेकिन सुबह जब लोग उठे पत्नी गायब मिली. काफी तलाश के बाद उसका कुछ अता-पता नहीं चला. इसी बीच लोगों को गांव से बाहर करीब 400 मीटर दूर एक पुआल का बड़ा ढ़ेर जलता हुआ मिला. करीब से देखने पर उनके होश उड़ गए. क्योंकि, उसमें एक महिला की लाश भी जल रही थी. 

अवैध संबंध के शक में पति ने की थी पत्नी की हत्या

बताया जा रहा है कि पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने उसकी रात में हत्या कर दी थी. फिर शव को पुआल में फेंककर उसमें आग लगा दी. आरोपी के मुताबिक, पत्नी के गांव के ही एक 30 साल के युवक से संबंध थे. युवक अक्सर घर आता-जाता था. हालांकि, शुरू में हत्यारोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को भटकाने की कोशिश की. मगर पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने अपना गुनाह कुबूल लिया. 

Advertisement
अधलजे शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया

बरेली में लगातार हो रहीं वारदातें 

गौरतलब है कि बरेली के शाही थाना क्षेत्र में अगस्त से लेकर अब तक 6 हत्याएं हो चुकी हैं. 17 जून को इसी थाना के कुल्छा गांव में 42 साल की धनवती की हत्या की गई थी. उसका शव जंगल में बरामद हुआ था. इसके बाद 22 जुलाई को खजुरिया गांव में 40 साल की कुसमा की लाश जंगल में मिली थी. इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. 

फिर 30 जून को इसी थाना क्षेत्र के आनंदपुर में 50 साल की प्रेमवती की हत्या की गई थी, जो कि जंगल में चारा लेने के लिए गई थी. 10 अगस्त को शाही के मुबारकपुर गांव की 50 साल की शांति की लाश भी फतेहगंज क्षेत्र के जंगल में मिली थी. इस घटना में महिला का बेटा गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 23 अगस्त को शाही के ही ज्वालापुर में 35 साल की वीरवती के लाश उसके खेत से बरामद हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement