Advertisement

'पत्नी मेरी पसंद की साड़ी नहीं पहनती...', पति ने काटा बवाल, थाने पहुंचा मामला, तलाक की नौबत

Agra News: साड़ी पहनाने के चक्कर में पति-पत्नी का रिश्ता तलाक के मुहाने तक पहुंच गया है. पति अपनी पत्नी को मनपसंद साड़ी पहनने के लिए बोलता है. पत्नी जब मनपसंद साड़ी नहीं पहनती है, तो पति घर में क्लेश करता है.

आगरा: पति-पत्नी का झगड़ा थाने पहुंचा आगरा: पति-पत्नी का झगड़ा थाने पहुंचा
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां साड़ी पहनाने के चक्कर में पति-पत्नी का रिश्ता तलाक के मुहाने तक पहुंच गया है. पति अपनी पत्नी को मनपसंद साड़ी पहनने के लिए बोलता है. पत्नी जब मनपसंद साड़ी नहीं पहनती है, तो पति घर में क्लेश करता है. आए दिन की इस कहानी ने पत्नी को परेशान कर दिया और वह अपने मायके चली गई. अब मामला परिवार परामर्श केंद्र पंहुच गया है. जहां बीते रविवार को दोनों की काउंसलिंग की गई. 

Advertisement

बता दें कि जनपद आगरा की रहने वाली युवती की शादी जनपद हाथरस के रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों का विवाह 8 महीने पूर्व हुआ था. हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी बड़े धूमधाम से संपन्न हुई थी. पति ने परिवार परामर्श केंद्र में बताया कि वह अपनी पत्नी ने  बेइंतेहा मोहब्बत करता है. पति ने कहा कि वह चाहता है की पत्नी उसकी पसंद की ही साड़ी पहने. पति को साड़ी में पत्नी को देखकर बेहद प्रसन्नता होती है.

ये भी पढ़ें- 'राजनीति छोड़ो या मुझे...', पत्नी पर चढ़ा नेतागिरी का खुमार, परेशान पति ने दिया तलाक का अल्टीमेटम

दूसरी तरफ पत्नी ने कहा कि वह अधिकतर पति के पसंद की ही साड़ी पहनती है. कभी-कभी जब अपनी पसंद की साड़ी पहनती है, तो पति नाराज हो जाता है. नाराज होकर पति खरी-खोटी सुनाने लगता है. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े होना शुरू हो गए. एक दिन पति के ज्यादा गुस्सा करने पर 2 महीने पहले वह मायके वापस आ गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'मैं Gay हूं, मुझे तलाक दे दो...' शादी के बाद रोते हुए बोला पति, पत्नी ने उठाया ये कदम

मायके आने के बाद पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. परिवार परामर्श केंद्र में मामला आने के बाद काउंसलर डॉ. अमित गौड ने दोनों की काउंसलिंग की. डॉ. अमित गौड ने कहा कि एक अजीब मामला आया है. पति चाहता है कि पत्नी उसकी पसंद की ही साड़ी पहने. युवक मानसिक रूप से बीमार है या वह पत्नी को अति प्रेम करता है. दोनों को समझाया गया है. दोनों में समझौता भी हुआ है. खैरियत जानने के लिए अगली तारीख दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement