Advertisement

आगरा: सो रहा था पत‍ि, पत्नी ने करंट लगाकर मौत के घाट उतारा, फिर खुद पुलिस को बताई वजह

Agra News: महिला ने पुलिस को बताया कि दो दिन से पति की घर में लाश रखी हुई है. मुझे गिरफ्तार कर लो. ये सुनकर थाने में हड़कंप मच गया. फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. जहां कमरे में महिला के पति का शव पड़ा हुआ मिला.

घर में मिली पति की लाश (सांकेतिक फ़ोटो) घर में मिली पति की लाश (सांकेतिक फ़ोटो)
aajtak.in
  • आगरा ,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

यूपी के आगरा में एक महिला ने अपने पति की करंट लगाकर हत्या कर दी. दो दिन तक लाश घर में ही पड़ी रही. तीसरे दिन महिला ने खुद पुलिस को बताया उसने पति की हत्या कर दी है. हत्यारोपी महिला का दावा है कि पति शराब पीकर रोज उससे मारपीट करता था. घटना वाले दिन भी उसने मारपीट की थी. मजबूरी में उसे ये कदम उठाना पड़ा. 

Advertisement

आगरा पुलिस ने बताया कि 16 दिसंबर की रात एक 32 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर बिजली का करंट देकर अपने पति की हत्या कर दी. जब पति सो गया तो महिला ने उसके पैर बांध दिए और करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी थी. पत्नी ने अपने बयान में बताया है कि पति रोजाना शराब पीकर आता था. उससे झगड़ता था. इस वजह से वह परेशान थी. परसों रात को भी नशे में आया था और मारपीट कर रहा था. 

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

पुलिस के मुताबिक, महिला ने आपसी कलह के कारण पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. मृतक की पहचान नीरज कुशवाह (35) के रूप में हुई है. वह पत्नी प्रीति कुशवाह और दो बेटियों के साथ मुस्तफा क्वार्टर इलाके में किराए पर रहता था. 

Advertisement

नीरज आगरा जिले के बरहन का मूल निवासी था और फेरी लगाने का काम करता था. उसकी पत्नी प्रीति ने बताया कि वो नशे का आदी था. रोज शराब पीकर लड़ाई करता था. घटना वाले दिन भी घर आते ही उसे पीटने लगा था. ऐसे में जब नीरज रात में सो गया तो करंट लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर दो दिन बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. 

बीते दिन (सोमवार) सदर पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि मुस्तफा क्वार्टर इलाके के एक घर में एक पुरुष का शव मिला है. शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, लेकिन प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि पुरुष के पैरों में बिजली का झटका दिया गया था. 

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने यहां कहा कि जब हमने पति की मौत के बारे में उसकी पत्नी से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसने ही अपने पति की हत्या की है. पत्नी ने दावा किया कि आपसी कलह के कारण 16 दिसंबर की रात उसने अपने पति को पैर बांध कर मार डाला. उसने अपने पति को बिजली का झटका दिया था.

वहीं, एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि शराब पीने के कारण नीरज कुशवाह का अपनी पत्नी से नियमित झगड़ा होता था. आपसी कलह में इस वारदात को अंजाम दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement