Advertisement

पति को नींद की गोली दी, रात में पड़ोसी के घर पहुंची, फिर KISS करने के बाद... बरेली के इकबाल मर्डर केस का खुलासा

हत्यारोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह इकबाल की ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुकी थी. इकबाल ब्लैकमेल कर उसे फिजिकल रिलेशन बनाने को मजबूर कर रहा था. इसलिए उस रात तय कर लिया था या तो अब इकबाल रहेगा या फिर वह आत्महत्या कर लेगी.

बरेली पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी महिला बरेली पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी महिला
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

पति को सुलाया, फिर पड़ोसी के घर पहुंची, किस करने के बाद घोंट दिया उसका गला... ये कहानी है यूपी के बरेली की, जहां ब्लैकमेलिंग से परेशान एक महिला ने अपने पड़ोसी इकबाल की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद महिला दबे पांव अपने घर आई और सो गई, जैसे कुछ हुआ ही ना हो. अगले दिन जब इकबाल का शव मिला तो हड़कंप मच गया. पहले तो आरोपी महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र का है, जहां रुबीना नाम की महिला अपने पति को घर में सुला कर पड़ोसी इकबाल के घर पहुंच गई. वहां इकबाल रुबीना को जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा. वह रुबीना के करीब आ गया. इसी दौरान रुबीना ने मौका पाकर इकबाल का गला घोंट दिया. हत्या के बाद उसके शव को सीढ़ियों पर छोड़कर अपने घर जाकर सो गई. 

रुबीना ने पुलिस को बताया कि वह इकबाल की ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुकी थी. इकबाल ब्लैकमेल कर उसे फिजिकल रिलेशन बनाने को मजबूर कर रहा था. बकौल रुबीना- इकबाल जरी जरदोजी (कढ़ाई) कारीगर था. वह उसके गांव आता-जाता रहता था. इसी दौरान उससे जान-पहचान हो गई. एक दूसरे का नंबर ले लिया. फोन पर बात होने लगी. बातों-बातों में इकबाल ने फंसा लिया. जब उसे चेतावनी दी कि अपने पति को बता दूंगी तो इकबाल ने कहा कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग है और वह मेरा घर बर्बाद कर देगा. 

Advertisement

रुबीना ने आगे कहा कि मेरे छोटे बच्चे हैं, इस वजह मैंने इकबाल के जुल्म को सहन किया. उसने कई बार संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया. लेकिन अब मैं इससे तंग आ चुकी थी. ऐसे में इकबाल की हत्या या खुद की जान देने का फैसला कर लिया. बुधवार को इकबाल अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गया था. जब वह वापस आ रहा था तो मैंने उससे बात की और कहा कि मैं उससे मिलना चाहती हूं. इसपर वो राजी हो गया. 

35 वर्षीय रुबीना ने इकबाल के पास जाने के लिए पति को नींद की गोली देकर सुला दिया. फिर रात करीब 12 बजे इकबाल के घर पहुंची. जब इकबाल संबंध बनाने के लिए करीब आ रहा था तो रुबीना ने एक हाथ इकबाल के मुंह पर रखा और दूसरे हाथ से उसका गला दबा दिया. 29 जनवरी को हुई इस वारदात का पुलिस ने बीते दिन खुलासा कर दिया.  

मामले में एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि भोजीपुरा के ग्राम समस्तपुर में इकबाल का शव उसी के घर में पड़ा हुआ मिला था. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हाथ से गला घोंटने और दम घुटने से इकबाल की मौत की पुष्टि हुई. 

Advertisement

मृतक की पत्नी शहनाज की तहरीर पर रुबीना और उसके पति इदरीश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. पहले तो रुबीना ने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो रुबीना ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. रुबीना ने बताया कि पिछले दो महीने से इकबाल से फोन पर बातचीत हो रही थी. इकबाल कॉल रिकॉर्डिंग/वीडियो पति को भेजने की धमकी देकर उसका यौन शोषण कर रहा था. इसी बात से परेशान होकर 29 जनवरी को उसकी हत्या कर दी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement