Advertisement

पति के साथ जा रही थी महिला, सिक्के डालने के बहाने पुल पर रुकवाई कार और फिर नदी में लगा दी छलांग

UP News: पति की पुकार के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर डूबती महिला को बचाने के लिए पानी में कूद गए. काफी मशक्कत के बाद डूबी महिला को नदी से बाहर निकाल मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद ,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से हृदय विदारक खबर सामने आई है. पति के साथ कार में जा रही एक महिला ने पैसे डालने के बहाने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.  

जिले के करहल स्थित अहमदनगर देवली की रहने वाली साधना का विवाह 10 साल पहले ही आगरा निवासी अजयकांत से हुआ था. करीब 12 दिन पहले ही साधना ने सैफई मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के बाद बेटी को जन्म दिया. 

Advertisement

बुधवार की शाम साधना अपने पति और नवजात बेटी के साथ कार से आगरा जा रही थी. अबोध बच्ची को कार की पीछे की सीट पर सुला दिया था. थाना मठसेना क्षेत्र के कोदरपुर के पास अचानक ही साधना ने अपने पति से कहा, यमुना नदी में सिक्के डालने हैं, गाड़ी रोक दो. कार रुकते ही साधना नदी किनारे गई और पैसे डालने के बहाने उसने छलांग लगा दी. 

पति की पुकार के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर डूबती महिला को बचाने के लिए पानी में कूद गए. काफी मशक्कत के बाद डूबी महिला को नदी से बाहर निकाल मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल साधना के मायकेवाले और ससुरालवाले दोनों ही अचंभित हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे साधना ने कूदकर जान दे दी. शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है.

Advertisement

थाना मठसेना इंचार्ज पारुल मिश्रा कहते हैं,  नदी में कूद कर एक महिला ने जान दे दी है. उसके पति से पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस अधीक्षक देहात कुमार रणविजय सिंह ने बताया, इस मामले में अभी पूछताछ की जा रही है, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि पति की मौजूदगी में आखिरकार महिला इस तरह से नदी में क्यों कूदी?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement