Advertisement

गरीबी में जिस पति को छोड़ा, 22 साल बाद वो हो गया मालामाल, लौटकर आई प्रेमी संग भागी पत्नी ने कर दिया खेल

झांसी में 22 साल पहले एक पत्नी ने अपने पति का साथ छोड़ दिया था. उस वक्त पति आर्थिक तंगी का शिकार था. लेकिन अचानक से अब पत्नी फिर से वापस आ गई है. क्योंकि, पति की पुश्तैनी जमीन बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण में चली गई है, जिसके बदले उसे 28 लाख रुपये मिले हैं.

झांसी: पीड़ित बुजुर्ग ने सुनाई आपबीती झांसी: पीड़ित बुजुर्ग ने सुनाई आपबीती
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

यूपी के झांसी में करीब 22 साल पहले एक पत्नी ने अपने पति का साथ छोड़ दिया था. उस वक्त पति आर्थिक तंगी का शिकार था. वह बच्चों को भी ले गई थी. लेकिन अचानक से अब पत्नी फिर से वापस आ गई है. क्योंकि, पति की पुश्तैनी जमीन बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण में चली गई, जिसके बदले उसे 28 लाख रुपये मिले हैं. पति के पास पैसे आते ही पत्नी की नीयत बदल गई. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

Advertisement

दरअसल, सालों तक पत्नी को अपने पति की याद नहीं आई. लेकिन जैसे ही बुजुर्ग पति के खाते में 28 लाख आए तो पत्नी को उसकी याद आ गई. वह उसके पास दौड़ी चली आई और उसे अपने साथ लेकर जाने लगी. लेकिन पति उसके साथ नहीं जाना चाह रहा था. ऐसे में पत्नी-बच्चे मिलकर बुजुर्ग के डेढ़ लाख रुपये छीनकर भाग गए. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है. 

पूरा मामला झांसी मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सारमऊ का है, जहां 60 वर्षीय अनिल अपने तीन भाई और उनके बच्चों संग रहते हैं. अनिल की मानें तो लगभग 22 साल पहले उनकी पत्नी उन्हें छोड़ के चली गई थी. तब वह ट्रक चलाते थे. उनके पास डेढ़ एकड़ जमीन जरूर थी, पर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. 

Advertisement

पीड़ित पति ने सुनाई आपबीती

बकौल अनिल- पत्नी का किसी से चक्कर था, जिसके चलते रोज झगड़ा होता था. मामला थाने तक गया था. पुलिस ने मारपीट के आरोप में मुझे जेल भेज दिया था. उधर, पत्नी प्रेमी के साथ रहने लगी. लंबे समय से अकेले रह रहा हूं. गांव के एक मंदिर में पुजारी बन गया हूं. तब से पत्नी का कोई अता-पता नहीं था. इस बीच जमीन सरकार ने ली तो मुआवजे के तौर पर खाते में 28 लाख रुपये आए. खबर मिलते ही पत्नी और बच्चे वापस आ गए और मुझे ले जाने का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर वे डेढ़ लाख रुपये छीन ले गए. 

बुजुर्ग अनिल ने पुलिस में की शिकायत

फिलहाल, अनिल ने इसकी शिकायत रक्सा थाने की पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि जिस पत्नी ने सालों से उसे देखा नहीं वो बच्चों के साथ मिलकर मेरे पैसे छीन ले गई. गनीमत रही कि बाकी के पैसे बैंक में थे.  

अनिल कहते हैं कि उसकी पत्नी और बच्चे रक्सा में रहते हैं. उसे बस इतना मालूम है कि उसका एक बेटा वकील है और दूसरा भी सक्षम है. जब मेरे पास बड़ी रकम आने की जानकारी उन्हें हुई तो एक बेटा आया और कहने लगा कि वह मेरे साथ रहना चाहता है. इस बीच उसने गांव में पड़े एक प्लॉट पर काम लगा दिया. उसे कारीगर को डेढ़ लाख रुपये देना था. मैं रुपये लेकर प्लॉट के पास पहुंचा तो वहां पर मौजूद पत्नी और बच्चों ने मेरी जेब से डेढ़ लाख रुपये छीन लिए और वहां से चले गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement