Advertisement

UP: प्रेमी के साथ रहने के लिए महिला ने करवाई पति की हत्या, ऐसे खुल गई पोल

कानपुर में 26 अक्टूबर को हुई एक शख्स की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक शख्स की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. इस केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला ने प्रेमी के जरिए अपने पति का कत्ल कराया था क्योंकि वो उसके साथ नहीं रहना चाहती थी.

पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

यूपी के कानपुर में 26 अक्टूबर को हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के चक्कर में पति की हत्या करवाई थी. जब इस मर्डर की पूरी कहानी पुलिस ने बताई तो लोगों के होश उड़ गए. 

पति की हत्या के लिए महिला ने पहले अपने प्रेमी से उसकी दोस्ती कराई. फिर प्रेमी उसे शराब पिलाने ले गया. ज्यादा शराब पीकर जब महिला का पति बेहोश हो गया तो प्रेमी ने उसकी पत्नी को फोन लगाया.

Advertisement

पत्नी ने कहा, 'पति को काट डालो'

प्रेमी ने महिला से पूछा कि उसका पति बेहोश हो गया है. अब क्या करना है ? इस पर महिला ने कहा कि उसे मार डालो. इसके बाद महिला के प्रेमी ने उसके पति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी और शव को बोर में भरकर नाले में फेंक दिया.

इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब शक होने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की. पुलिस ने जब महिला के प्रेमी को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो हत्या की पूरी साजिश सामने आ गई. पुलिस ने हत्यारे प्रेमी और हत्या करने वाली पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल फर्रुखाबाद के रहने वाले संजय की शादी सुमन से हुई थी. सुमन कन्नौज की रहने वाली थी. कुछ साल पहले जब दोनों में लड़ाई हुई तो संजय पत्नी को घर में छोड़कर गुड़गांव में रहने चला गया था. दूसरी तरफ पत्नी अपने बच्चों को लेकर कानपुर में रहने लगी. इसी दौरान एक फैक्ट्री में काम करने वाले राजेश से उसकी दोस्ती हो गई और फिर दोनों के बीच अवैध रिश्ता भी बन गया. इसी दौरान पत्नी और पति में समझौता भी हो गया जिसके बाद महिला ने पति संजय को गुड़गांव से कानपुर बुला लिया.

Advertisement

गुड़गांव से कानपुर बुलाकर करवाई हत्या

संजय कानपुर में रहने लगा लेकिन महिला सुमन को पति की जगह अब  प्रेमी राजेश के साथ ही रहना अच्छा लग रहा था. इसलिए उसने संजय को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने संजय और राजेश के बीच दोस्ती करवा दी और फिर हत्या की साजिश रची.

26 अक्टूबर को महिला का प्रेमी शराब पिलाने के लिए उसके पति को अपने गांव ले गया और नशे की हालत में जब वो बेहोश हुआ तो उसकी हत्या कर दी. इस मामले में दोनों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस हत्या को लेकर एसीपी गुजैनी अभिषेक पांडे का कहना है मृतक संजय के पिता तोताराम ने अपनी शिकायत में कहा था कि बहू सुमन और उसके प्रेमी राजेश ने उसके बेटे की हत्या कराई है. जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement