Advertisement

पति ने सुबह-सुबह जताई चाय की इच्छा, पत्नी ने आंख में घोंप दी कैंची

जब अंकित ने सुबह-सुबह पत्नी से चाय मांगी, तो वह भड़क गई और कमरे के अंदर चली गई. थोड़ी देर बाद ही वह कैंची उठाकर लाई और चारपाई पर बैठे अपने पति अंकित की आंख में घोंप दी. इससे अंकित लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया. शोर सुनकर युवक की भाभी और भतीजे दौड़े. पुलिस को बुलाया गया. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत ,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

ठंड के मौसम में एक शख्स को पत्नी से चाय मांगना महंगा पड़ गया. गर्मागर्म चाय की ख्वाहिश जताने पर पत्नी ने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी. यही नहीं, पुलिस के आने से पहले ही महिला घर से फरार हो गई. घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बड़ौत निवासी अंकित (28) की शादी तीन साल पहले रमाला थाना इलाके के सूप गांव निवासी एक युवती से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन पिछले डेढ़ साल से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच कहासुनी-मारपीट होने लगी. 

Advertisement

इसी बीच बीते दिन जब अंकित ने पत्नी से चाय मांगी, तो वह भड़क गई और कमरे के अंदर चली गई. थोड़ी देर बाद ही वह कैंची उठाकर लाई और चारपाई पर बैठे अपने पति अंकित की आंख में घोंप दी. इससे अंकित लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया. शोर सुनकर युवक की भाभी और भतीजे दौड़े. पुलिस को बुलाया गया. 

पुलिस के आने से पहले ही पकड़े जाने के डर से आरोपी पत्नी घर से फरार हो गई. पुलिस ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया. 

कोतवाली पुलिस का कहना है कि पति और पत्नी के बीच अक्सर मारपीट होती रहती थी. तीन दिन पहले ही महिला ने अपने पति समेत उसके भाई-भाभी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी. फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वहीं, सीओ बड़ौत ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement