Advertisement

बच्चों को लेकर पत्नी चली गई मायके, नाराज पति ने ग्राइंडर मशीन से गला काटकर दे दी जान

यूपी के हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय मैकेनिक ने लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से खुद का गला रेत लिया. सुबह परिजनों ने घर के बाहर खून देखा तो उन्हें शंका हुई. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति ने ग्राइंडर मशीन से काट लिया अपना गला. पति ने ग्राइंडर मशीन से काट लिया अपना गला.
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से अपना गला काटकर जान दे दी. सुबह को उसका खून से लथपथ शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव के पास से बिजली से चलने वाली ग्राइंडर मशीन बरामद की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, तगारी गांव निवासी मैकेनिक कमलेश गुप्ता की पत्नी एक माह पूर्व बिना बताए अपने चार बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. कमलेश ने कई बार पत्नी को घर लाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई. कमलेश के भाई राकेश ने बताया कि उसके भाई की पत्नी मायके चली गई, तब से भाई तनाव में रहने लगा था. पहले वह टायर पंक्चर की दुकान चलाता था, जिसे बंद कर घर आ गया था.

बुधवार रात करीब 9ः30 बजे कमलेश ने खुद को घर में बंद कर लिया और लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से अपना गला रेत लिया. इसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कमलेश परिजनों से अलग रहता था. इस वजह से तुरंत किसी को घटना की भनक नहीं लगी.

गेट से बाहर बह रहा था खून, ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को दी खबर

Advertisement

ग्रामीणों ने सुबह कमलेश के दरवाजे के बाहर खून देखा तो तुरंत जानकारी परिजनों को दी. कमलेश के भाई राकेश मौके पर पहुंचे. परिवार के लोग दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए. वहां का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. कमरे में खून बिखरा था. बेड के पास ग्राइंडर पड़ा था.

इस घटना को लेकर सीओ विवेक यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ग्राइंडर मशीन से गला काटकर आत्महत्या का मामला समझ में आ रहा है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस बारे में मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement