Advertisement

क्या PAK लौटेगी सीमा हैदर? Embassy से जांच रिपोर्ट आने का इंतजार

नोएडा में सीमा हैदर मामले (Seema Haider Case) की जांच जेवर थाना पुलिस कर रही है. केस को आगे बढ़ाने के लिए यह साबित करना बेहद जरूरी है कि सीमा पाकिस्तानी नागरिक है और अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई है. इसलिए पाकिस्तान एंबेसी (Pakistan Embassy) को उसके दस्तावेज भेजे गए हैं. जब एंबेसी इस बात की पुष्टि कर देगी कि सीमा वहीं की नागरिक है तो उसके हिसाब से आगामी कार्रवाई की जाएगी.

सीमा हैदर. सीमा हैदर.
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

सीमा हैदर मामला (Seema Haider Case) इन दिनों लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. ATS की पूछताछ के बाद नोएडा पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है. क्या सीमा वाकई पाकिस्तान की नागरिक है, इस बात की पुष्टि पाकिस्तान को ही करनी है. लिहाजा नोएडा पुलिस ने सीमा के पास से बरामद पासपोर्ट, सीमा का पाकिस्तानी पहचान पत्र, बच्चों के पासपोर्ट समेत बरामद सभी दस्तावेजों को पाकिस्तान एंबेसी को भेजा है. ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि सीमा पाकिस्तानी है या नहीं.

Advertisement

दरअसल, मामले की जांच पहले ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस कर रही थी. चूंकि FIR खुद रबूपुरा SHO ने दर्ज करवाई थी, लिहाजा कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच और चार्जशीट वो खुद दाखिल नहीं कर सकते हैं. इसलिए जांच जेवर थाना पुलिस को दे दी गई है. केस को आगे बढ़ाने के लिए यह साबित करना बेहद जरूरी है कि सीमा पाकिस्तानी नागरिक है और अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई है. इसलिए जेवर पुलिस ने पाकिस्तान एंबेसी को उसके दस्तावेज भेजे हैं.

जब पाकिस्तान की एंबेसी इस बात की पुष्टि कर देगी कि सीमा वहीं की नागरिक है तो जेवर पुलिस उसके हिसाब से आगामी कार्रवाई करेगी.

मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

वहीं दूसरी तरफ, सीमा के पास से बरामद मोबाइल फोन से क्या वाकई डेटा डिलीट हुआ था? 'आज तक' से बातचीत में सीमा ने दावा किया कि उसने कोई डाटा डिलीट नहीं किया है. हालांकि, पुलिस ने गाजियाबाद के फोरेंसिक लैब को सीमा का बरामद मोबाइल भेजा है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. फोरेंसिक रिपोर्ट आने तक और पाकिस्तान की तरफ से सीमा की पहचान को पुख्ता करने तक जांच चलती रहेगी और उसके बाद मामले में चार्जशीट तैयार होगी.

Advertisement

बता दें, पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन कहानी का बेशक कई लोग समर्थन कर रहे हैं. लेकिन अभी भी सीमा को लेकर जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि सीमा को भारत में रहने दिया जाएगा या पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. 'आजतक' से बातचीत में सीमा ने इमोशमल होते हुए कहा कि अब वो हिंदू बन गई है. वह भारत में ही जीना-मरना चाहती है. बस पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती.

'चाहे RAW या CBI से करवा लें जांच'

सीमा ने कहा कि नेपाल में ही उसने अपना और बच्चों का धर्म बदला था. लेकिन उससे पहले से वो हिंदू धर्म को मानती थी. वह सचिन के लिए दो बार करवाचौथ का व्रत भी रख चुकी है. उसने बताया कि वह कोई जासूस नहीं है. चाहे तो उसका पॉलीग्राफी टेस्ट करवा लें. चाहे उसके बारे में RAW या CBI से जांच करवा लें. वह पुलिस का सहयोग करेगी. अगर वो कहीं भी गलत निकलती है तो उसे चाहे जेल में डाल दिया जाए. लेकिन उसे पाकिस्तान न भेजा जाए.

कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं सीमा-सचिन

उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में चार जुलाई को अरेस्ट किया गया था. उसके साथ सचिन को भी अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस बीच 7 जुलाई को दोनों को कोर्ट से बेल मिल गई है. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित रबूपुरा इलाके में सचिन के घर में रह रही हैं. लेकिन सीमा हैदर मामले में अभी जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement