Advertisement

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएंगी सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे? कांग्रेस ने दिया ये जवाब

अयोध्या में नए राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने पर कांग्रेस ने ट्रस्ट का आभार जताया है. एक दिन पहले ही सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को ट्रस्ट की तरफ से न्यौता दिए जाने की खबर आई है. हालांकि, पार्टी ने यह साफ नहीं किया कि तीनों नेता 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे या नहीं?

Carvings inside the under-construction Shri Ram Janmabhoomi temple, in Ayodhya.(Source: PTI) Carvings inside the under-construction Shri Ram Janmabhoomi temple, in Ayodhya.(Source: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

अयोध्या में नए राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. कार्यक्रम आयोजक श्रीराम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और जद (एस) सुप्रीमो देवगौड़ा को भी निमंत्रण भेजा गया है. गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने निमंत्रण मिलने की पुष्टि कर दी है. हालांकि, कांग्रेस ने अब तक यह साफ नहीं किया कि पार्टी के शीर्ष नेता 22 जनवरी को अयोध्या कार्यक्रम में जाएंगे या नहीं? लेकिन पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नित्रमंण मिलने की पुष्टि की और श्री राम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार जताया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शीर्ष विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया था कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने उद्घाटन के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भी निमंत्रण भेजा है. 

'हम बहुत आभारी हैं...'

अब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान आया है. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के नेता समारोह में शामिल होंगे? इस पर उन्होंने कहा, आपको पार्टी के रुख के बारे में पता चल जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में भी 22 जनवरी को पता चल जाएगा. उन्होंने कहा, हां, उन्होंने हमें आमंत्रित किया है. आमंत्रित करने के लिए हम उनके बहुत आभारी हैं. 

'मनमोहन और देवगौड़ा को भी न्योता'

सूत्रों ने बताया कि खड़गे, निमंत्रण ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी और अधीर रंजन को निमंत्रण दिया है. समारोह को लेकर पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी निमंत्रण भेजा गया  है. आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है.

Advertisement

ट्रस्ट ने कहा है कि विभिन्न परंपराओं के श्रद्धेय संतों के साथ-साथ हर क्षेत्र में देश के सम्मान में योगदान देने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

एक हफ्ते पहले हो जाएगी कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा पूजा 16 जनवरी 2024 को शुरू होने वाली है और 22 जनवरी को समाप्त होगी. यहां राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए सप्ताह भर कार्यक्रम चलेगा. 17 जनवरी को भगवान राम की झांकियों का एक जुलूस निकाला जाएगा. इस झांकी में भगवान राम के जन्म से लेकर वनवास तक की तस्वीरें होंगी. लंका पर विजय और अयोध्या वापसी की झलक भी देखने को मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement