Advertisement

Ghaziabad: एलिवेटेड रोड पर लगे CCTV का तार काट गया शख्स, कंट्रोल रूम में बैठी रह गई पुलिस

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर हुड़दगियों की निगरानी के लिए बीती 13 तारीख को 45 से अधिक जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और उसके लिए वसुन्धरा चौकी में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया था. कंट्रोल रूम के उद्घाटन को करीब एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि 19 तारीख में कैमरों ने काम करना बंद कर दिया. कैमरे का तार ही किसी ने काट दिया.

गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड पर 45 से अधिक जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड पर 45 से अधिक जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

हुड़दंगियों के कारण गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड अक्सर गाजियाबाद पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है, लेकिन इस बार एलिवेटेड रोड रील बनाने या हुड़दंगियों की नहीं वजह से चर्चा में नहीं है, बल्कि सीसीटीवी कैमरों के तार कटने की वजह से सुर्खियों में है. इसकी गाज 10 पुलिसकर्मियों पर गिरी और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, एलिवेटेड रोड पर हुड़दगियों की निगरानी के लिए बीती 13 तारीख को 45 से अधिक जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और उसके लिए वसुन्धरा चौकी में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया था. कंट्रोल रूम के उद्घाटन को करीब एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि 19 तारीख में कैमरों ने काम करना बंद कर दिया.

पहले पुलिसकर्मियों को लगा कि हवा या मौसम खराब के कारण सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन जब काफी देर तक कैमरों ने काम नहीं किया तो टेक्नीशियन को बुलाकर जांच कराई गई, तब जांच में पता चला कि एलिवेटेड रोड के कैमरों में लगाई गई वायर 27 जगह से कट गई है. 

एलिवेटेड रोड पर 45 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम गाजियाबाद के उद्यमियों की मदद से कराया गया था, जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस पर थी. अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन न करने के कारण यहां पीसीआर गश्त में लगाये गए 10 पुलिसकर्मियों को डीसीपी ट्रांस हिंडन ने लाइन हाजिर कर दिया है.

Advertisement

वही अब सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग दोबारा से सही कराई जा रही है और वायरिंग काटने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 5 टीमों का गठन कर इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति की तलाश पुलिस द्वारा शुरू की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement