Advertisement

UP: 52 कैमरों की मदद से दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर व्यापारी से की थी लूट

कौशांबी में तमंचे की नोक पर व्यापारी से लाखों रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 52 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की. उनके पास से एक लाख नकद, एक लाख का चेक, तमंचा और बाइक बरामद हुई है. मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक सप्ताह पहले तमंचे की नोक पर व्यापारी से लाखों रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 52 कैमरों की मदद ली, जिसके बाद उन्हें सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपये नकद, व्यापारी का एक लाख का चेक, एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास की है. यहां 19 नवंबर की शाम रामदेव मौर्य जब मूरतगंज स्थित अपनी बीज की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश तमंचे के बल पर व्यापारी से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की थीं.

ये भी पढ़ें- कौशांबी: टॉफी दिलाने के बहाने 7 वर्षीय मासूम से गैंगरेप, बाग में खून से लथपथ मिली बच्ची

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों के जरिए खंगालना शुरू किया. पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य कैमरों में घटना की तलाश शुरू की. इसके जरिए पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य कैमरा में घटना की तलाश शुरू किया. इसके जरिए पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकरी गांव निवासी मोहम्मद गुफरान और संदीपन घाट के मितवापुर गांव निवासी सलमान को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम

पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से एक लाख पांच हजार रुपये, व्यापारी के नाम का एक लाख का चेक और एक अवैध पिस्टल बरामद की. आरोपियों ने घटना में गैंसड़ी गांव निवासी अलीशान और शाहबाज के शामिल होने की बात स्वीकार की है. इनमें से एक आरोपी अपनी जमानत निरस्त कराकर जेल जा चुका है. जिसकी घटना में अहम भूमिका साबित हुई है. इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement