Advertisement

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, राजपुर कलां गांव में स्पॉट हुआ भेड़िया- VIDEO

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले से लोग दहशत में हैं. इस बीच राजपुर कलां गांव में जब एक भेड़िया देखा गया, तो लोगों ने शोर मचाया और टॉर्च दिखाई. इससे भेड़िया जंगल की ओर भाग गया. जिले में भेड़िए अब तक सात लोगों की जान ले चुके हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं.

भेड़िये का आतंक भेड़िये का आतंक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक इन दिनों लोगों के लिए बड़ी मुश्किल बन गई है. बुधवार रात राजपुर कलां गांव में भी एक भेड़िया देखा गया, जिसने स्थानीय लोगों में खौफ पैदा कर दिया. गांव वालों ने भेड़िया को देखा और उसे घेरने की कोशिश की. लोगों ने जब टॉर्च लाइट दिखाई तो भेड़िया जंगल में भाग गया.

Advertisement

इन दिनों बहराइच जिले के लगभग 30 गांव भेड़ियों के आतंक से प्रभावित हैं. पिछले दो महीनों में भेड़ियों ने सात लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. जिले के उत्तरी हिस्से में, खास तौर पर तराई क्षेत्रों जैसे चकिया, सुजौली, निशानगारा, मिहींपुरवा, बिछिया और बघौली के जंगलों में ये आदमखोर भेड़िये काफी सक्रिय हैं. यहां तक कि कतर्नियाघाट क्षेत्र में भी यही हालात बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: काली बिल्ली, भेड़िया, मकड़ी...इन 8 में से चुनें एक जानवर, पता चलेगा पर्सनैलिटी का Dark Side

पकड़े गए तीन आदमखोर भेड़िये

जिला वन विभाग के मुताबिक, अब तक तीन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और ऐसा अनुमान है कि तीन और भेड़िये सक्रिय हैं. इन्हें पकड़ने के लिए ड्रोन और ट्रेंकुलाइजर का सहारा लिया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जब भेड़िये अपने स्वाभाविक शिकार नहीं कर पाते, तब वे कमजोर शिकार जैसे महिलाएं और बच्चे को अपना शिकार बनाते हैं.

Advertisement

पांच बच्चों की आदमखोर भेड़ियों ने ली जान

चीफ फारेस्ट कंजर्वेटर रेनू सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा, "हम पहले यह कहानी सुनते थे "भेड़िया आया, भेड़िया आया" इसलिए भेडियों के साथ इंसान की कॉन्फ्लिक्ट कोई नई बात नहीं है. ये जरूर है कि इस बार ये ज्यादा खतरनाक लेवल पर पंहुच गया है. जांच के मुताबिक पांच बच्चों को आदमखोर भेड़ियों ने मारा है, दो मामले संदिग्ध हैं, ऐसा लगता है कि भेड़ियों की यह पूरी फैमिली आदमखोर हो गई है. तीन पकड़े गए हैं और पूरी तैयारी है कि जल्द सभी पकड़े जाएंगे.

भेड़िया घर में घुसा और शख्स पर किया हमला

कुलेला गांव में बुधवार देर रात एक भेड़िया एक घर में घुस गया और एक शख्स को खींचने की कोशिश की. हालांकि, शख्स ने शोर मचाया जिससे भेड़िया भाग गया. ग्रामीण क्षेत्रों में घर जंगलों के करीब होते हैं और इन घरों की दीवारें और दरवाजे आमतौर पर खुले होते हैं, जिससे भेड़िया आसानी से घरों में प्रवेश कर सकते हैं. रात के समय भेड़िये आसानी से घरों में घुसकर बच्चों को उठा ले जाते हैं.

राइफल और लाठी के साथ भेड़ियों पर रखी जा रही नजर

भेड़ियों के आतंक के चलते वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने भी बहराइच का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं और जल्द ही भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल, 50 गांवों के लोग डर के साए में जी रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वारदात: बहराइच में भेड़िया, लखीमपुर में बाघ...UP में जंगली जानवरों का कहर

इससे पहले मंगलवार को महसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर राइफल और लाठी लेकर भेड़ियों के झुंड की निगरानी की. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भेड़ियों के हमलों के बारे में आगाह भी किया और भेड़ियों के हमलों से परेशान लोगों का मनोबल बढ़ाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement