Advertisement

'मैं कुत्तों को खाना दे रही थी, तभी एक कार आई...' छेड़छाड़ की शिकार हुई महिला की आपबीती

गाजियाबाद में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना थाना नंदग्राम इलाके की एक पॉश सोसाइटी के पास की है. महिला का कहना है, "रात करीब बजे मैं सोसाइटी के पास कुत्तों को खाना दे रही थी. तभी एक मारुति ब्रेजा कार वहां आई और उसमें बैठे व्यक्ति ने मुझसे अश्लील बातें कहीं."

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में एक महिला के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

कार में बैठे शख्स ने अश्लील बातें कहीं

गौरतलब है कि घटना थाना नंदग्राम इलाके की पॉश सोसाइटी के पास की है. यहां रहने वाली एक महिला का कहना है, "रात करीब बजे मैं सोसाइटी के पास कुत्तों को खाना दे रही थी. तभी एक मारुति ब्रेजा कार वहां आई और उसमें बैठे व्यक्ति ने मुझसे अश्लील बातें कहीं."

Advertisement

जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की

महिला ने आगे बताया, "अश्लील बातें करने के साथ ही उसने जबरन मुझे गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. इस पर मैंने अपने पति को आवाज दी तो उसने मुझ पर गाड़ी चढ़ानी चाही. मैं तो किसी तरह बच गई लेकिन वो कुत्ते पर कार चढ़ाकर भाग गया."

शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

इस घटना में कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस वारदात की सूचना दी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है.

इस मामले में एसीपी नंदग्राम गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट आलोक दुबे का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement