Advertisement

कहासुनी में महिला पर एसिड अटैक, कॉलर बोन के ऊपर का हिस्सा जला

आगरा से एक महिला पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसीपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोनों के बीच विवाद किस बात पर हुआ इसका खुलासा पुलिस ने अबतक नहीं किया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक महिला पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला की कॉलर बोन के ऊपर का हिस्सा चल गया. लेकिन इस घटना के दौरान उसकी किसी तरह से जान बच गई. आरोपी ने महिला के चेहरे पर तेजाब फेंका था. पुलिस ऐसा मान रही है कि यह टॉयलेट क्लीनर था.

Advertisement

महिला अपने पति के साथ बघेल बस्ती में रहती है. एसिड फेंकने वाले आरोपी का नाम गजेंद्र है उसका महिला के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. 8 नवंबर की सुबह आरोपी गजेंद्र ने चंदा से बदला लेने के चक्कर में उस पर तेजाब फेंका और फरार हो गया.

शादीशुदा महिला के चेहरे पर फेंका एसिड

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसीपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोनों के बीच विवाद किस बात पर हुआ इसका खुलासा पुलिस ने अबतक नहीं किया है. महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना के बाद मामले के बाद एसिड अटैक सर्वाइवर्स के शिरोज कैफे की सर्वाइवर्स ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि हाई कोर्ट की रोक के बावजूद खुलेआम तेजाब की बिक्री हो रही है. हर घर में शौचालय आदि साफ करने के लिए तेजाब का इस्तेमाल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement