Advertisement

जीजा-साली का ब्याह: पत्नी ने अपनी छोटी बहन से करा दी पति की शादी, अब तीनों एक ही घर में रहेंगे साथ-साथ

Jija Sali Shadi: जीजा-साली की शादी का एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है. यहां एक महिला ने खुशी-खुशी पति से ही अपनी बहन की शादी करा डाली. अब तीनों एक ही घर में रहेंगे. परिजन भी मंदिर में हुई इस शादी के गवाह बने.

पत्नी की मौजूदगी में राजकुमार ने साली की मांग में भरा सिंदूर. पत्नी की मौजूदगी में राजकुमार ने साली की मांग में भरा सिंदूर.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

ये कहानी ज़रा फिल्मी है जहां बड़ी बहन खुशी-खुशी अपनी छोटी बहन की ही सौतन बन गई. उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज का यह अनोखा और हैरान करने वाला मामला है. यहां एक महिला ने पति से अपनी ही बहन की शादी करा डाली और फिर तीनों राजी-खुशी घर चले गए. अब जीजा के साथ हुई साली की यह शादी सुर्खियों में है. 

जिले के शंकरगढ़ इलाके का यह मामला है. यहां रहने वाला राजकुमार मजदूरी करता है. उसकी शादी रूमी से हुई थी. रूमी अपनी छोटी बहन से बहुत प्यार करती थी और वह उससे दूर नहीं रह सकती थी. यही नहीं, उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि अपनी छोटी बहन भारती की शादी धूमधाम से करवा सके. इसलिए उसने अपने पति राजकुमार को ही जैसे-तैसे मनाया और भारती की शादी एक मंदिर में अपने पति से ही करा डाली. 

Advertisement
बाएं से रूमी, भारती और राजकुमार.

बारा इलाके के एक मंदिर में हुई जीजा-साली की शादी के गवाह परिजन भी बने. लड़की की बड़ी बहन यानी दूल्हे की पहली पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान देखा गया कि राजकुमार अपनी साली की मांग में सिंदूर भरकर उसे दूसरी पत्नी बनाता है और फिर दोनों पत्नियों को लेकर घर चला जाता है.

जीजा-साली की शादी में शरीक हुए परिजन.

इस अनोखी शादी से राजकुमार और उसकी पहली व पत्नी बेहद खुश हैं. पहली पत्नी रूमी भी अब अपनी बहन की शादी को लेकर हुए तनाव से मुक्त नजर आ रही है. अब ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस विवाह के ससुराल और मायकेवाले भी गवाह बने. सभी ने खुशी-खुशी वर-वूध को आशीर्वाद दिया और अपने-अपने घर चले गए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement