Advertisement

एयर होस्टेस बनाने का झांसा देकर 5 लाख ठगे, CM योगी के दरबार में पहुंची पीड़िता, FIR दर्ज

गोंडा की रहने वाली कोमल यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची. उसने सीएम को बताया कि अयोध्या के रहने वाले हरीश तिवारी और गोंडा के रहने वाले सुशील कुमार तिवारी ने उसे एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने का झांसा दिया.

Yogi Adityanath (File Photo) Yogi Adityanath (File Photo)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में ठगी की शिकार एक पीड़िता पहुंची. उसने सीएम को बताया कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है. ठगों ने एयर होस्टेस बनाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए हैं. पीड़िता की गुहार सुनकर सीएम योगी ने ठगी के दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गोंडा की रहने वाली कोमल यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची. उसने सीएम को बताया कि अयोध्या के रहने वाले हरीश तिवारी और गोंडा के रहने वाले सुशील कुमार तिवारी ने उसे एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इसके एवज में उससे 5 लाख 15 हजार रुपए भी लिए गए.

फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया

पीड़िता ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस ठगी से जुड़ी सारी जानकारी उसके पास मौजूद है. महिला ने सीएम को आगे बताया कि आरोपियों ने महिला को मुम्बई बुलाया और कहा कि तुम्हारा इंडिगो में एयर होस्टेस के पद पर सिलेक्शन हो गया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया.

मुंबई बुलाकर किया प्रताड़ित

शिकायत में पीड़िता ने कहा,'मुझे मुंबई बुलाया गया और वहां मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इसके बाद वहां मेरे साथ धोखाधड़ी की गई. मैं किसी तरीके से मुंबई से लौटकर अपने घर पहुंची और इस बात की जानकारी अपने परिवार को दी.

Advertisement

सीएम ने दिए FIR के आदेश

पीड़िता ने मुख्यमंत्री जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. सीएम आदित्यनाथ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement