Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कार ने महिला को कुचला... CCTV में कैद हुई घटना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक नाबालिग कार चालक ने महिला को कुचल दिया. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

महिला की मौके पर ही मौत. महिला की मौके पर ही मौत.
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक नाबालिग कार चालक ने महिला को कुचल दिया. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, खौफनाक घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement

घटना दो दिन पुरानी है और बिसरख थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सीआरसी (CRC) सोसायटी कट के पास तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने शिल्पी (27) नाम की महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शिल्पी हरदोई जिले के जटपुरा गांव की रहने वाली थी और फिलहाल गौतमबुद्ध नगर के बिसरख में रह रही थी.

ये भी पढ़ें- बालकनी में रखे दीये से फ्लैट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन मंत्रा सोसाइटी में हुआ हादसा

देखें वीडियो...

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार

वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया है और जांच के दौरान पता चला है कि कार चालक नाबालिग है.

Advertisement

पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. बिसरख थाना पुलिस का कहना है कि इस दुर्घटना में दोषी पाए गए नाबालिग के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement