Advertisement

Mathura: गोविंद कुंड में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त, हाथ-पैर बंधी मिली थी डेड बॉडी

Mathura News: मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के आन्यौर परिक्रमा मार्ग पर रविवार सुबह गोविंद कुंड में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. मृतका के हाथ और पैर बंधे दुपट्टे से बंधे हुए थे. पुलिस हत्या के बाद शव को पानी में फेंकने का अंदेशा जताया था. अब पुलिस जल्द ही इस मामले में का खुलासा करने जा रही है.

गोवर्धन के गोविंद कुंड में मिली थी महिला की लाश. गोवर्धन के गोविंद कुंड में मिली थी महिला की लाश.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा ,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

UP News: मथुरा जिले के गोविंद कुंड में रविवार सुबह मिली महिला की लाश की शिनाख्त हो गई है. मृतका की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी नरेंद्र शर्मा की पत्नी यशोदा शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या का खुलासा शीघ्र होने की संभावना है. 

गोवर्धन इलाके के आन्योर गांव स्थित गोविंद कुंड में रविवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव पानी पर तैरता मिला था. महिला के हाथ पैर बंधे होने के साथ ही उसके मुंह में ठुंसा कपड़ा उसकी हत्या की हत्या के संकेत दे रहा था.  मृतका की शिनाख्त रविवार को न हो सकी थी. घटना के खुलासे के लिए चार पुलिस टीम काम पर लगाई गई हैं.
 
मंगलवार को गोवर्धन थाना पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लगी तो पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इसके बाद मृतका के बारे में जानकारी हासिल हुई.   यशोदा का आन्यौर में ही मायका भी है. 

Advertisement

थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरी बाजपेई ने बताया कि मृतका की शिनाख्त 24 वर्षीय यशोदा शर्मा पत्नी नरेंद्र शर्मा  निवासी डेरा अलवर के रूप में हुई है. यशोदा का विवाह वर्ष 2019 में हुआ था. उसका ढाई वर्ष का एक बच्चा भी है. पुलिस टीम घटना के खुलासे के नजदीक ही है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

मृतका का नाम यशोदा शर्मा पत्नी नरेंद्र शर्मा है.

ये भी पढ़ें:- दुपट्टे से बंधे थे हाथ-पैर, जैकेट से ढंका था मुंह..., मथुरा के गोविंद कुंड में मिला युवती का अर्धनग्न शव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement