Advertisement

UP: देवर और बच्चे के साथ बारात में शामिल होने जा रही थी महिला, पिकअप ने मारी टक्कर, एक मौत, दो घायल

सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने गैस सिलेंडरों के साथ महिला, उसके देवर और ढाई साल के बच्चे को कुचल दिया. महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बच्चा और देवर गंभीर रूप से घायल हैं. गुस्साई भीड़ ने चालक और परिचालक की पिटाई की. पुलिस ने चालक और परिचालक को बचाते हुए हिरासत में ले लिया है.

सड़क हादसे में महिला की मौत सड़क हादसे में महिला की मौत
राहुल कुमार
  • सहारनपुर ,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में शाकंभरी रोड पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक महिला, उसके देवर और ढाई साल के बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा और उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब तीनों पैदल चलकर बारात में शामिल होने जा रहे थे.

Advertisement

35 वर्षीय सीमा अपने देवर सागर और बेटे लड्डू के साथ जा रही थी और हादसे का शिकार हो गई. पिकअप वाहन, जिसमें गैस सिलेंडर लदे थे, अनियंत्रित होकर तीनों को कुचलते हुए भाग गया. महिला का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घायल बच्चे और देवर को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे में महिला की मौत 

घटना के बाद मौके पर मौजूद बारातियों और ग्रामीणों ने पिकअप चालक और परिचालक की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर बेहट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक व परिचालक को भीड़ के गुस्से से बचाकर हिरासत में लिया. पुलिस के हस्तक्षेप के दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.

पुलिस ने चालक को अरेस्ट किया

ग्राम प्रधान मांगेराम शर्मा ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताया कि बच्चे की हालत भी गंभीर है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. चालक का भी मेडिकल कराया गया है और इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement