Advertisement

करंट की चपेट में आई महिला जलती रही लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे, हुई दर्दनाक मौत

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक बुजुर्ग महिला घर की बालकनी में हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. करंट लगने से महिला का पूरा शरीर जलने लगा और उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसे बचाने की जगह लोग उसका वीडियो बनाते रहे. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

बुजुर्ग महिला की हुई मौत बुजुर्ग महिला की हुई मौत
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक महिला जब अपने फ्लैट के बालकनी में खड़ी थी इसी दौरान वो बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. करंट लगते ही महिला के शरीर में आग लग गई. महिला जलती रही लेकिन लोग उसे बचाने की जगह उसका वीडियो बनाते रहे.

Advertisement

घटना रबूपुरा थान क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है जहां महिला हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गई. करंट लगने के बाद महिलाओं का शरीर धू-धू कर जलता रहा.  बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने के मिर्जापुर गांव में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला अपनी बालकनी में खड़ी थी. बालकनी के पास से ही बिजली की लाइन गुजर रही थी. जैसे ही महिला खिड़की के पास आई तभी वह बिजली की लाइन से टच हो गई और धू-धू कर जलने लगी. आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे. काफी देर तक महिला बिजली के तार के करंट में फंसी रही जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि अंगूरी देवी (उम्र - 80) बालकनी के पास खड़ी थी. वहीं से जा रहे बिजली के तार से करंट लगने से वो झुलस गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement