Advertisement

Noida: बेटी ने 5 साल पहले अपनी मर्जी से कर ली थी शादी... पिता और चाचा ने दामाद की करवा दी हत्या

नोएडा में एक लड़की ने पांच साल पहले अपनी मर्जी से एक लड़के से शादी कर ली थी, जबकि उसके परिजन इसके लिए सहमत नहीं थे. इसी बात से नाराज लड़की के पिता और चाचा ने मिलकर लड़की के पति की हत्या करवा दी. पुलिस ने इस मामले की जब जांच की, तब कहीं पूरी कहानी सामने आई.

दामाद की करवा दी हत्या. (Representational image) दामाद की करवा दी हत्या. (Representational image)
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

नोएडा की एक लड़की ने पांच साल पहले अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर एक युवक से शादी कर ली थी. इसी को लेकर अब लड़की के परिजनों ने सुपारी देकर उसके पति की हत्या करवा दी. 16 जून को लड़की का पति मृत मिला था. पुलिस ने पाया कि लड़की के पिता और चाचा ने हत्या के लिए 4 लोगों को सुपारी दी थी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (जोन II) सुनीति ने बताया कि 16 जून को इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने जब शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान संभल जिले के रहने वाले भुलेश कुमार के रूप में हुई थी. डीसीपी ने कहा कि भुलेश ऑटोरिक्शा चलाता था, जांच की गई तो उसका ऑटो भी गायब मिला.

यह भी पढ़ें: बेटी-दामाद ने की थी म्यूजिक टीचर की हत्या... महाराष्ट्र से लाकर MP के ढाबे में जला दी थी लाश

डीसीपी सुनीति ने बताया कि भुलेश के परिजनों ने भुलेश की पत्नी प्रीति के पिता बुध सिंह यादव और भाई मुकेश यादव और दोस्त श्रीपाल के खिलाफ केस दर्ज कराया. दरअसल, पांच साल पहले प्रीति ने परिवार की मर्जी के खिलाफ भुलेश से शादी की थी.

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रीति के पिता बुद्ध सिंह यादव और चाचा खड़क सिंह ने साजिश रची और भुलेश की हत्या के लिए अपने पड़ोसी गांव मंडोली के चार युवकों को सुपारी दी. इसके बाद चारों आरोपी अवधेश, नीरज यादव, यशपाल और टीटू नोएडा आए और भुलेश का गला घोंटकर हत्या कर दी,

इसी के साथ उसका ऑटोरिक्शा ले गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन, गला घोंटने के लिए इस्तेमाल किया गया तौलिया, हत्या के बदले में मिले 3 लाख रुपये के जेवर भी बरामद कर लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement