Advertisement

महिला के गायब होने पर QR कोड के जरिए मांगी एक लाख की फिरौती, पुलिस ने खोल दी पति-पत्नी की पोल

यूपी में एक महिला घर से घूमने निकली और लापता हो गई. उसके पति ने पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस जांच में जुटी तो इसी दौरान पति को एक लाख रुपये की फिरौती देने के लिए एक क्यूआर कोड व्हाट्स ऐप के जरिए मिला. इस दौरान जब पुलिस ने लोकेशन के आधार पर तफ्तीश की तो महिला गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद हुई. हालांकि जांच में पति और पत्नी की पोल भी खुल गई.

सांकेतिक तस्वीर - Meta AI सांकेतिक तस्वीर - Meta AI
aajtak.in
  • कुशीनगर,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो बच्चों के साथ घूमने निकली महिला के अचानक गायब हो जाने से इलाके में सनसनी मच गयी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी दौरान गायब होने के तीसरे दिन महिला (प्रीति) के पति के फोन पर आए व्हाट्सऐप कॉल ने सनसनी फैला दी. गायब महिला के पति को क्यूआर कोड भेज कर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई.

Advertisement

पत्नी के अगवा होने की सूचना पर उसका पति हैरान रह गया. उसने 4 अगस्त को इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस हरकत में आई और फिरौती मांगने वाले की जांच में जुट गई. इसी दौरान पुलिस ने लोकेशन के जरिए 29 साल की महिला प्रीति, दस साल की दीप शिखा और 9 साल की दिव्यांशु को गोरखपुर से बरामद कर लिया.

हालांकि इस दौरान महिला के पति से फिरौती मांगने वाले का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. अब पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद करार  दिया है.

दो बच्चों के साथ महिला के गायब होने की घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यह पति-पत्नी का आपसी विवाद था. बता दें कि 8 अगस्त को पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से दोनों बच्चों सहित महिला को सकुशल बरामद किया है.

Advertisement

 

इनपुट - संतोष कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement