Advertisement

UP: महिला से बदसलूकी, सड़क पर घसीटकर पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला ने घर के बाहर लघुशंका कर रहे युवकों को रोका तो दबंगों ने उसे बेरहमी से पीटा. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां घर के बाहर लघुशंका कर रहे युवकों को महिला ने रोका, तो दबंग युवकों ने उसके साथ बदसलूकी की. इसके बाद सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

दरअसल, हरदोई जिले के मल्लावां कस्बे के मोहल्ला गंगारामपुर में रहने वाली मुन्नी उर्फ अनीता अग्निहोत्री अपने घर में मौजूद थीं. देर रात जब वे बाहर निकलीं, तो उन्होंने देखा कि एक युवक उनके घर के सामने पेशाब कर रहा था. महिला ने जब इसका विरोध किया और युवक को ऐसा न करने के लिए कहा, तो वह नाराज हो गया. फिर अपने अन्य साथियों को बुला लिया. इसके बाद दबंगों ने महिला को घर से घसीटकर बाहर निकाला और सड़क पर पटककर बेरहमी से पीटा. इस हमले में महिला के कपड़े भी फट गए.

ये भी पढ़ें- Hardoi: तीसरी के छात्र को 'मुर्गा' बनाकर पीठ पर बैठ गया टीचर, क्लास में दर्द से कराहता रहा मासूम, पैर फ्रैक्चर

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस पूरी घटना की तस्वीरें और वीडियो पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कुछ युवक महिला को गिराकर पीट रहे हैं और वह दर्द से कराह रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा है. लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो.

Advertisement

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित महिला ने घटना के बाद पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की. मल्लावां कोतवाली पुलिस ने गांव गोसवा निवासी देश दीपक और तेंदुआ गांव के मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस का बयान

हरदोई जिले के सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया, यह घटना 2 मार्च की है. पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत दी गई थी कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. शिकायत के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement