Advertisement

UP: विधानसभा के बाहर AIMIM नेता ने पढ़ी नमाज, Twitter पर फोटो के साथ लिखा भड़काऊ मैसेज...

लखनऊ में एक मुस्लिम महिला का विधानसभा के बाहर नमाज पढ़ने का फोटो वायरल हुआ है. फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा है कि अलहमदुलिल्ला लखनऊ विधान भवन के सामने असर की नमाज अदा की. जो कहते हैं हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे, तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरजमीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे.

विधानसभा के बाहर सय्यद उज्मा परवीन ने नमाज अदा की विधानसभा के बाहर सय्यद उज्मा परवीन ने नमाज अदा की
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

लखनऊ में एक मुस्लिम महिला ने विधानसभा के बाहर नमाज पढ़ने का दावा किया है. इसका फोटो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है. साथ ही यह भी लिखा कहा गया कि अगर नमाज पढ़ने से रोका जाएगा, तो हिंदुस्तान के हर कोने में नामाज पढ़ी जाएगी.

दरअसल, पुराने लखनऊ की रहने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की नेता सय्यद उज्मा परवीन ने विधानसभा के बाहर नमाज अदा की. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

Twitter पर फोटो के साथ कैप्शन में परवीन ने लिखा है कि अलहमदुलिल्ला लखनऊ विधान भवन के सामने असर की नमाज अदा की. जो यह कहते हैं हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे, तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरजमीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे. हमारा देश आजाद है इसलिए मुझे आजादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है.

AIMIM पार्टी से जुड़ी हैं सय्यद उज्मा परवीन 

इस मामले पर सेंट्रल डीसीपी ने अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. पता किया जा रहा है कि नमाज कब पढ़ी गई थी और क्या मकसद था. पुलिस का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो मिले हैं. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बुर्के वाली महिला के रूप में हैं फेमस 

जानकारी के मुताबिक, उज्मा परवीन पुराने लखनऊ की रहने वाली हैं और AIMIM पार्टी से जुड़ी हैं. वह बुर्के वाली महिला के रूप में फेमस हैं. उज्मा ने CAA एनआरसी में बच्चे को लेकर प्रदर्शन किया था. इसके अलावा कोविड काल में गलियों में सेनेटाइजर छिड़कने का काम भी किया था.

सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट हुआ वायरल.

CAA एनआरसी को लेकर कई मुकदमे हैं दर्ज

एनआरसी, सीएए को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में उज्मा के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए हैं. साथ ही पिछले साल जुलाई में उज्मा ने हजरतगंज कोतवाली में कुछ लोगों के खिलाफ मल्टीलेवल पार्किंग एरिया में गोली मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि उज्मा साल 2022 में लखनऊ की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से AIMIM की प्रत्याशी घोषित हुई थीं. मगर, उनका नामांकन रद्द हो गया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement