Advertisement

हलाला को लेकर विजिटिंग कार्ड फिर से वायरल, मौलाना ने कहा- बदनाम करने की कोशिश

कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है और सुर्खियों में है. इस पर लिखा है, 'हमारे यहां बेगम हलाला करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है'. कार्ड का ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है. छोटी बजरिया बाबू पुरवा के रहने वाले हाजी लल्लू को खतना स्पेश्लिस्ट कहा जाता है. इलाके में वो बच्चों के खतना करने के लिए मशहूर हैं.

वायरल विजिटिंग कार्ड ने मचाई सनसनी. वायरल विजिटिंग कार्ड ने मचाई सनसनी.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

यूपी के कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है और सुर्खियों में है. इस पर लिखा है, 'हाजी लल्लू खतना स्पेश्लिस्ट, कानपुर के मशहूर खतना स्पेश्लिस्ट'. कार्ड पर एक मौलाना की तस्वीर, पता और मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है. कार्ड में ये भी लिखा हुआ है, 'हमारे यहां बेगम हलाला करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है'. कार्ड का ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है. साथ ही मौलाना ने इसको लेकर सफाई दी है.

Advertisement

छोटी बजरिया बाबू पुरवा के रहने वाले हाजी अब्दुल वहीद उर्फ हाजी लल्लू को खतना स्पेश्लिस्ट कहा जाता है. इलाके में वो बच्चों के खतना करने के लिए मशहूर हैं. मगर, जब हलाला करने से जुड़ा विजिटिंग कार्ड वायरल हुआ तो तरह-तरह के सवाल उठने लगे. बताते चलें कि आजतक ने एक साल पहले भी इस मामले का फैक्ट चेक किया था.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: एडिटेड विजिटिंग कार्ड शेयर करके कानपुर के इस शख्स को बताया जा रहा 'हलाला एक्सपर्ट'

इसके बाद हाजी अब्दुल वहीद ने सामने आकर एक लिखित शिकायत दिखाते हुए दावा किया कि पुलिस से शिकायत कर दी है. यह विजिटिंग कार्ड उनका नहीं है. वो केवल खतना करते हैं. पूरे कानपुर में मशहूर हूं. किसी ने उनका कार्ड एडिट करके वायरल किया है, जो कि बदनाम करने के लिए किया गया है. 

Advertisement

मैं अभी काम के सिलसिल में बाहर आया हूं- मौलाना

मौलाना ने फोन पर हुई बातचीत में कहा, मैं अभी काम के सिलसिल में बाहर आया हूं. यह कार्ड किसी ने वायरल किया है. जो कि एक साल से वायरल हो रहा है. इसको लेकर मैं बहुत परेशान भी हूं. इसके लिए पुलिस में शिकायत कर दी है. 

मौलाना ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी- एसीपी

इस मामले में बाबू पुरवा के एसीपी अमरनाथ यादव का कहना है कि मौलाना ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है. हमारी तरफ से खुद थानेदार ने मौलाना से बात की थी. फोन पर उन्होंने कहा कि उनका कार्ड एडिट करके वायरल किया गया है. मौलाना की तरफ से शिकायत मिलते ही जांच की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement