
यूपी के झांसी में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 65 साल की बुजुर्ग महिला और उनके दो बेटों की करंट लगने से मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब वो अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे और अचानक एक हाई-वोल्टेज तार टूटकर उन पर गिर पड़ा.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उल्दन थाना क्षेत्र के बांगरा गांव में रहने वाली 65 साल की हर कुंवर दोपहर करीब 2:30 बजे अपने खेत में पानी दे रही थीं. इसी दौरान ऊपर से गुजर रही एक हाई-वोल्टेज बिजली की तार अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर गई. करंट लगते ही वह बुरी तरह झुलस गईं और मौके पर ही तड़पने लगीं.
अपनी मां को करंट में फंसा देखकर उनके बेटे काशीराम (45) और नरेंद्र (32) उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन जैसे ही उन्होंने मां को छूने की कोशिश की, वो भी करंट की चपेट में आ गए. तेज झटके से दोनों वहीं गिर पड़े और कुछ ही पलों में उनकी भी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. गांव में इस हादसे से मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गांव के लोगों ने बताया कि इस हाई-वोल्टेज तार की स्थिति पहले से ही खराब थी और कई बार अधिकारियों से इसकी मरम्मत कराने की मांग की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.