Advertisement

UP : झूठा निकला BJP नेता पर लगा गैंगरेप का आरोप, महिला अपने बयान से पलटी

बीजेपी नेता बरेली मेयर डॉ. उमेश गौतम पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला अपने बयान से पलट गई है. पहले महिला का कहना था कि डॉ. गौतम ने कार में उसके साथ गैंगरेप किया. वहीं, अब महिला का कहना है कि उसने दूसरे लोगों के बहकावे में आकर उमेश गौतम पर गैंगरेप का झूठा आरोप लगाया था.

बरेली मेयर पर लगा गैंगरेप का आरोप निकला झूठा. बरेली मेयर पर लगा गैंगरेप का आरोप निकला झूठा.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

बरेली मेयर और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी चांसलर बीजेपी नेता डॉ. उमेश गौतम पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला अब अपने बयान से पलट गई है. महिला ने कोतवाली पहुंचकर लिखित में अपना बयान देकर मेयर से माफी मांगी और कहा कि वह लोगों के बहकावे में आ गई थी.

इसके कारण उसने महापौर पर गैंगरेप का आरोप लगाया. महिला बोली वह महापौर से मिलकर माफी मांगना चाहती है. महिला ने बताया कि वह हार्ट पेशेंट है और उलका इलाज भी चल रहा है. कुछ समय बाद मेरा ऑपरेशन है. इसलिए वह मामले को आगे बढ़ाना नहीं चाहती है.

Advertisement

कार में गैंगरेप होने की कही थी बात

सिविल लाइंस की रहने वाली महिला ने महापौर का आरोप लगाया था कि 7 दिसंबर 2022 को महिला के साथ रामपुर गार्डन में शाम 6:30 बजे डॉक्टर पुनीत सोंधी के यहां दवा लेने जा रही थी. तभी पीछे से आई कार सवारों ने उसे कार में जबरदस्ती घसीट लिया था. फिर नशीली दवा देकर उसका मेयर और उनके साथियों ने उसका गैंगरेप किया गया था. महिला ने कहा था गैंगरेप के बाद उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई थी. बाद में बेसुध हालत में रामपुर गार्डन इलाके में छोड़कर भाग गए थे.


164 के हुए थे बयान दर्ज

महिला ने महापौर और इनके अन्य साथियों पर यह आरोप लगाते हुए कोर्ट में अपना बयान धारा 164 के तहत दर्ज कराया था. जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत करने के लिए भी निर्देश जारी हुए थे.

Advertisement

मुझ पर लगे आरोप झूठे- डॉ. उमेश गौतम

वहीं, खुद पर लगे गैंगरेप के आरोपों पर वही मेयर डॉ. उमेश गौतम ने पहले ही कहा था कि महिला कभी भी हमारे यहां नौकरी नहीं करती थी. महिला के लगाया गैंगरेप का आरोप झूठा है. मुझे बदनाम किए जाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उन्होंने पुलिस से कहा था कि कौन उनकी प्रतिष्ठा पर दाग लगाना चाहता है कि उसका पर्दाफाश किया जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement