Advertisement

UP: महिला को जिस सांप ने काटा परिजन उसे डिब्बे में लेकर पहुंचे अस्पताल, फिर...

बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के सया गांव की रहने वाली सोनिया को जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया. परिजनों ने घबराहट में न केवल सोनिया को जिला अस्पताल पहुंचाया, बल्कि उस सांप को भी एक डिब्बे में भरकर साथ ले गए, जिससे अस्पताल में कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

(फोटो - AI जेनरेटेड). (फोटो - AI जेनरेटेड).
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को सांप के डस लिया. इसके बाद परिजनों ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद किया. फिर परिजनों ने महिला और सांप को जिला अस्पताल ले गए, जिससे अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत स्थिर है, वह जल्द ही ठीक हो जाएगी. 

Advertisement

घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के सया गांव की है. यहां की रहने वाली सोनिया नामक महिला घर की छत पर कपड़े फैलाने गई थी. परिजनों ने बताया कि इसी दौरान छिपकर बैठे एक कोबरा ने उसे डस लिया. सोनिया के चीखने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

परिजन सांप को भी लेकर पहुंचे अस्पताल.

ये भी पढ़ें- 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और...', बांदा में बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य

वहीं, परिजन सांप को भी डिब्बे में बंद करके अस्पताल ले गए. यह नाजारा डॉक्टरों समेत जिसने भी देखा वह दंग रह गया. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. फिलहाल डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है. वहीं, डॉक्टर का कहना है कि महिला की स्थिति स्थिर है, और उसे जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती महिला.

जिला अस्पताल के एडिशनल सीएमएस डॉ विनीत सचान ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के सया गांव निवासी सोनिया नाम की महिला को उसके परिजन लेकर आए हैं. उसे सांप ने काट लिया है. उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. परिजन सांप को भी जिला अस्पताल लेकर आए हैं.  यह देखकर अस्पताल के कर्मचारी और मरीज हैरान रह गए. फिलहाल, महिला की हालत स्थिर है. वह जल्द ही ठीक हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement