Advertisement

फिरौती के मैसेज में लिखा 'deth'... इसी स्पेलिंग मिस्टेक से खुल गया किडनैपिंग का राज

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी ही झूठी किडनैपिंग का ड्रामा रचा. खास बात यह रही कि फिरौती की चिट्ठी में उसने 'death' की जगह 'deth' स्पेलिंग लिख दी थी. बस इसी गलती ने इस पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया.

स्पेलिंग मिस्टेक से खुला किडनैपिंग का राज. (Photo: AI) स्पेलिंग मिस्टेक से खुला किडनैपिंग का राज. (Photo: AI)
aajtak.in
  • हरदोई,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक शख्स ने अपनी ही किडनैपिंग की झूठी कहानी रची. इस साजिश का पर्दाफाश तब हुआ, जब फिरौती की चिट्ठी में 'death' शब्द को गलत तरीके से 'deth' लिखा गया. पुलिस ने सुराग मिलने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, 5 जनवरी को हरदोई के बंदराहा गांव के रहने वाले ठेकेदार संजय कुमार के पास एक अनजान नंबर से फिरौती के लिए मैसेज आया. इसमें उनके छोटे भाई संदीप की रिहाई के बदले 5,000 रुपये की मांग की गई थी. फिरौती के लिए आए मैसेज में लिखा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो संदीप की 'deth; हो जाएगी. इसी के साथ 13 सेकंड का वीडियो भी भेजा गया, जिसमें संजय का भाई रस्सी से बंधा हुआ नजर आ रहा था.

हरदोई के पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि चिट्ठी में 'death' की गलत स्पेलिंग से लगा कि मामला संदिग्ध है. इसके पीछे कोई कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति हो सकता है. इसके अलावा फिरौती की रकम केवल 5,000 रुपये होने और संजय कुमार की किसी से दुश्मनी न होने की वजह से मामले में और शक बढ़ गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दोस्त से हाथ-पैर बंधवाए, वीडियो बनवाया, फिर परिजनों को भेजकर मांगे 25 लाख... युवक ने रची किडनैपिंग की झूठी कहानी

इस मामले में पुलिस ने संदीप के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की और उसे रूपापुर इलाके से पकड़ लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो शक हुआ. पुलिस ने संदीप से अपनी ही फिरौती की चिट्ठी लिखने को कहा. जब संदीप ने चिट्ठी लिखी तो उसमें उसने फिर से 'death' को 'deth' लिख दिया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी कबूल कर ली.

CID देखकर बनाया था प्लान

संदीप ने बताया कि उसने 'CID' सीरियल देखकर यह प्लान बनाया था. संदीप गन्ना खरीद केंद्र में काम करता है. हाल ही में 30 दिसंबर को उसकी बाइक एक बुजुर्ग व्यक्ति से टकरा गई थी, जिससे बुजुर्ग का पैर टूट गया था. पीड़ित पक्ष ने उससे मुआवजे की मांग की थी, जिसके लिए वह पैसे जुटाने की कोशिश कर रहा था. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement