Advertisement

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने निकाला रेजिडेंशियल प्लॉट का लकी ड्रॉ, यहां देखिए लिस्ट

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास ने आवासीय भूखंड योजना आरपीएस-6 की आवंटन लिस्ट जारी कर दी है. विभाग ने लकी ड्रॉ के जरिए भूखंडों का आवंटन किया है. इस दौरान प्राधिकरण ने ड्रॉ की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करवाई. लोगों ने प्राधिकरण की व्यवस्था और पारदर्शिता की सराहना की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास ने आवासीय भूखंड योजना आरपीएस-6 की आवंटन लिस्ट जारी कर दी है. विभाग की वेबसाइट पर इसे अपलोड किया गया है. विभाग ने लकी ड्रॉ के जरिए भूखंडों का आवंटन किया है. इस ड्रॉ में  60 वर्ग मीटर के 16 भूखंड के 2 हजार 719 आवेदक, 90 वर्ग मीटर के 19 भूखंड के लिए 2 हजार 450 आवेदक, 120 वर्ग मीटर के 262 भूखंड के लिए 34 हजार 106 आवेदक थे.

Advertisement

साथ ही 200 वर्ग मीटर के 67 भूखंड के लिए 9 हजार 441 आवेदक, 300 वर्ग मीटर के 56 भूखंड के लिए 10 हजार 461 आवेदक, 500 वर्ग मीटर के 5 भूखंड के लिए 649 आवेदक, एक हजार वर्ग मीटर के 8 भूखंड के लिए 782 आवेदक, 2 हजार वर्ग मीटर के 4 भूखंड के लिए 152 आवेदक शामिल थे. इस प्रकार प्राधिकरण की विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कुल 477 भूखंडों के लिए 64 हजार 258 आवेदक ड्रॉ में शामिल किए गए.   

आम लोगों से निकलवाई गई पर्ची

प्रत्येक श्रेणी के ड्रॉ से पहले प्राधिकरण के अधिकारियों ने वहां मौजूद जनता में से तीन लोगों को बुलाकर पर्चियां चेक कराई गईं. जनता की संतुष्टि के बाद ही ड्रॉ की कार्रवाई आगे बढ़ाई गई. प्राधिकरण की आरपीएस-6 योजना के सफल आयोजन के लिए अपर अधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी.

Advertisement

इसमें रविंद्र सिंह अपर कार्यपालक अधिकारी के अलावा शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, विश्वम्भर बाबू महाप्रबंधक वित्त, केके सिंह महाप्रबंधक परियोजना, सहायक विधि अधिकारी तथा अजब सिंह भाटी प्रबंधक संपत्ति सदस्य के रूप में उपस्थित रहे.

प्राधिकरण के इस ड्रॉ की मॉनिटरिंग के लिए जेपी गुप्ता (रिटायर्ड जज), एन सिंह (रिटायर्ड आईएएस) और सुधीर कुमार (रिटायर्ड आईएएस) अधिकारी मौजूद रहे.
  
कई प्लेटफार्म पर किया गया Live प्रसारण

ड्रॉ का ऑनलाइन प्रसारण परी चौक डॉट कॉम, टेनन्यूज डॉट कॉम और ग्रेनोन्यूज डॉट कॉम पर किया गया. इस प्रसारण को देश-विदेश में सैकड़ों लोगों ने घर बैठे देखा. ग्रेनो न्यूज डॉट कॉम पर करीब 3 हजार लोगों ने, परी चौक डॉट कॉम और टेनन्यूज डॉट कॉम पर करीब 10 हजार लोगों ने देखा. इस प्रसारण को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कनाडा और ओमान में बैठे लोगों ने भी देखा.

यहां देख सकते हैं लिस्ट

प्राधिकरण ने ड्रॉ की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करवाई. लोगों ने प्राधिकरण की व्यवस्था और पारदर्शिता की सराहना की. ड्रॉ में सफल आवेदकों को आवंटन पत्र प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी. सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण के वेबसाइट  https://www.yamunaexpresswayauthority.com/  पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement