
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया विभाग द्वारा आयोजित 'शंखनाद अभियान' कार्यशाला को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर विपक्ष की नकारात्मक सूचनाओं का 'समय पर जवाब' देने पर जोर दिया. यह कार्यशाला इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया विभाग द्वारा आयोजित की गई थी.
कार्यकर्ताओं से किया ये आह्वान
'शंखनाद अभियान' कार्यशाला को संबोधित करते हुए योगी ने सोशल मीडिया टीम से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आग्रह किया और ऑनलाइन मीडिया का उपयोग करने के तरीके के बारे में सुझाव दिए और कार्यकर्ताओं से केंद्र तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी फैलाएं.
सीएम योगी ने कहा,'विपक्षी दलों के किसी भी झूठ का जवाब राज्य संचालित योजनाओं के लाभार्थियों के माध्यम से दिया जाना चाहिए. इससे न केवल विरोधियों के झूठ का पर्दाफाश होगा बल्कि उन्हें करारा जवाब भी मिलेगा. सोशल मीडिया पर नकारात्मक सूचनाओं का समय पर जवाब देना जरूरी है. योजनाओं के बारे में सही और तार्किक उत्तर दें और भाषाई मर्यादा का विशेष ध्यान रखें.'
विरोधियों के झूठ का दे तार्किक जवाब
उन्होंने कहा, 'आज लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन का यूजर है, जिस तक देश और राज्य में हो रहे सकारात्मक बदलाव की सच्ची तस्वीर पहुंचनी चाहिए. इसके लिए सोशल मीडिया से ज्यादा सशक्त मंच और कोई नहीं हो सकता है.' सीएम योगी ने आईटी और सोशल मीडिया टीम के सदस्यों को टीम भावना के साथ काम करके आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने को कहा. उन्होंने कहा कि आईटी और सोशल मीडिया विभाग के सदस्य जोरदार तरीके से शंखनाद अभियान चलाएं और विरोधियों के हर दुष्प्रचार और झूठ का पूरी ताकत के साथ जवाब दें.