Advertisement

न धूप लगेगी और न जलेंगे पैर... काशी विश्वनाथ धाम में सावन जैसी फुहार का इंतजाम

बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों को पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने काफी प्रबंध किए हैं. सरकार ने काशी विश्वनाथ धाम के आंगन में मैट बिछवाकर जर्मन हैंगर से छांव की व्यवस्था कराई है. प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप में बाबा के भक्तों को धाम में एयर कूलर के फुहार से सावन जैसा एहसास हो रहा है.

काशी विश्वनाथ मंदिर (फाइल फोटो) काशी विश्वनाथ मंदिर (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • वाराणसी,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

भक्तों को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए योगी सरकार ने हर तरह के प्रबंध किए हैं. चिलचिलाती धूप और तपती जमीन से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए सरकार ने काशी विश्वनाथ धाम के आंगन में मैट बिछवाकर जर्मन हैंगर से छांव की व्यवस्था कराई है, जो कि भक्तों को बारिश में भींगने से बचाएगा. वहीं, उमस भरी गर्मी में एयर कूलर से बाबा के भक्तों को काफी राहत मिल रही है. धाम के आंगन में भक्तों के लिए वाटर कूलर की भी व्यवस्था की गई है. 

Advertisement

गौरतलब है कि नव्य-भव्य काशी विश्वनाथ धाम में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. भक्तों को बाबा के सुगम दर्शन के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप में बाबा के भक्तों को धाम में एयर कूलर के फुहार से सावन जैसा एहसास हो रहा है. इससे श्रद्धालुओं को गर्मी से काफी राहत मिल रही है.

मार्ग पर जर्मन हैंगर, कैनोपी, मैट और एयर कूलर लगे

धाम के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि तापमान बढ़ने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही थी. कतार में लगने वाले श्रद्धालुओं को धूप लग रही थी. वहीं, तपन से फर्श पर पैर जल रहे थे और उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे थे. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने गंगाधर (गंगा द्वार) से मंदिर चौक परिसर होते हुए मंदिर जाने तक वाले मार्ग पर जर्मन हैंगर, कैनोपी, मैट, 10 वाटर कूलर, 22 इंडस्ट्रियल एयर कूलर लगवाया है. इससे देश के कोने-कोने से आने वाले बाबा के भक्तों को काफी राहत मिल रही है.

Advertisement

जर्मन हैंगर बरसात तक रहेगा- SDM

एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि धाम में लगा अस्थाई जर्मन हैंगर बरसात तक रहेगा. गर्मी से बचाव के साथ ही बारिश में भी भक्तों को भीगने से बचाएगा. योगी सरकार देवाधिदेव महादेव के भक्तों को सुगम दर्शन सुरक्षा और सुविधा देने के लिए पहले दिन से ही कटिबद्ध है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement