Advertisement

श्रद्धालु और पर्यटक 500 रुपये में कर सकेंगे काशी के दर्शन, जानें क्या है यूपी सरकार का प्लान

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खास योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत श्रद्धालु और पर्यटक सिर्फ 500 रुपये में काशी के दर्शन कर सकेंगे. आइए जानते हैं क्या है सरकार का प्लान.

Kashi Darshan Kashi Darshan
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

धार्मिक और आध्यातमिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने अहम पहल की है. यूपी सरकार द्वारा केवल 500 रुपये में पर्यटकों और श्रद्धालुओं को काशी के दर्शन की योजना बनाई जा रही है.  वाराणसी के पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए यह योजना बनाई गई है. इस टूर में काशी के प्रमुख 5 स्थलों को शामिल किया जाएगा. 

Advertisement

इन पांच स्थलों के कराए जाएंगे दर्शन
इस योजना की शुरुआत काशी में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के तहत की जाएगी, जिसमें इलेक्ट्रिक AC बस से काशी दर्शन कराया जाएगा. काशी दर्शन सेवा वाराणसी रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इसके लिए 5 स्थलों, विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव, दुर्गा मंदिर, संकट मोचन के साथ नमो घाट का चयन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले दौरे में ‘काशी दर्शन पास’शुभारंभ किया था. 

टोल फ्री नंबर भी किया जाएगा जारी
काशी दर्शन सेवा वाराणसी रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जिससे यहां ट्रेन से पहुंचे श्रद्धालु और पर्यटक या दूसरे राज्यों के लोग इसका लाभ ले सकें. वहीं पर निर्धारित शुल्क से उनका काशी दर्शन का पास बन जाएगा. हालांकि इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. बस में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा.

Advertisement

काशी कॉरिडोर बनने के बाद से वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. इधर सरकार की ये प्लानिंग है कि अयोध्या आने वाले दूसरे राज्यों के टूरिस्ट भी अगर काशी पहुंचे और उनके पास समय कम हो तो भी उनको कम समय में ही काशी के प्रमुख स्थलों का दौरा कराया जा सके. सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड की बैठक में वाराणसी के मंडलायुक्त ने इस योजना को स्वीकृति दी है. पीएम अपने सम्भावित काशी दौरे में 500 रुपये में काशी दर्शन बस सेवा का उद्घाटन कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वाराणसी में टुरिस्ट और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने में ये योजना लाभकारी साबित हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement