Advertisement

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश का वित्त विभाग अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में जुट गया है. इस बजट में प्रदेश सरकार अन्य विभागों की जरूरी परियोजनाओं को भी पूरा करने का इंतजाम करेगी. केंद्रीय बजट के बाद अब यूपी की पिछली योजनाओं पर फोकस करते हुए सरकार का जोर अनुपूरक बजट में चल रही कई योजनाओं और प्राथमिकताओं को पूरा करने पर होगा.

विधानसभा में बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. विधानसभा में बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ.
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू हो रहा है. यूपी सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी. सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट लाएगी. उपचुनाव से पहले योगी सरकार इस अनुपूरक बजट के जरिए प्रयागराज कुंभ की तैयारियों के लिए धनराशि देगी और जारी योजनाओं को रफ्तार देगी.

तैयारियों में जुटा वित्त विभाग

उत्तर प्रदेश का वित्त विभाग अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में जुट गया है. इस बजट में प्रदेश सरकार अन्य विभागों की जरूरी परियोजनाओं को भी पूरा करने का इंतजाम करेगी. केंद्रीय बजट के बाद अब यूपी की पिछली योजनाओं पर फोकस करते हुए सरकार का जोर अनुपूरक बजट में चल रही कई योजनाओं और प्राथमिकताओं को पूरा करने पर होगा. 

Advertisement

29 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

इससे पहले योगी सरकार ने फरवरी में 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया था. यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगा. सरकार को बजट पेश करना है तो वहीं लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के हंगामे से भरपूर होने की उम्मीद है.

सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती

सरकार के सामने एक चुनौती उसके सहयोगी दलों की नाराजगी भी है जो लोकसभा चुनाव के बाद से समय-समय पर दिखाई दे जाती है. हाल ही में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के संजय निषाद, जो कैबिनेट मंत्री भी हैं, ने बुलडोजर एक्शन पर निशाना साधा था. 

उन्होंने कहा था कि अधिकारी मनमानी करते हैं और मंत्रियों की भी नहीं सुनते जिसका असर चुनाव पर पड़ता है. आरएलडी के जयंत चौधरी कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानों के सामने नेमप्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले पर आपत्ति दर्ज करा चुके हैं. इससे पहले अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी सरकारी नौकरियों में भेदभाव का आरोप लगा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement