Advertisement

जल्द होने वाला है योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, ओपी राजभर ने खोल दिया राज

ऐसी चर्चा चल रही थी कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन पटना पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने यह कहकर चौंका दिया कि जल्द ही वह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे और आठ दिनों के भीतर इस बारे में कोई फैसला हो जाएगा. 

ओपी राजभर (फाइल फोटो) ओपी राजभर (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार को हम लोग मिलकर चलाएंगे और इशारों में यह कह दिया कि वह भी मंत्रिपरिषद में शामिल होंगे. राजभर ने सिर्फ मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात नहीं की बल्कि ये भी बताया कि मंत्री बने तो कौन सा मंत्रिमंडल उन्हें मिल सकता है. 

राजभर ने बताया कि वह सेवा का विभाग चाहते हैं. ऐसे विभाग में काम करना चाहते हैं, जिसमें वह लोगों की सेवा कर सकें, उनके आंसू पूछ सकें. उनका कहना है कि वह समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगों के लिए काम करना चाहते हैं इसलिए उनकी इच्छा है कि ऐसा ही विभाग उन्हें मिले.  

Advertisement

एनडीए की बैठक में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनकी कई दौर की बातचीत हो चुकी है और उन्होंने ही उनके लिए अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी दोनों से पैरवी की थी कि उन्हें जल्द एनडीए में शामिल कराया जाए.  

मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं कई नेता 

बहरहाल ओमप्रकाश राजभर के बहाने कई और नेताओं की किस्मत खुल सकती है जो अपने लिए योगी मंत्रिमंडल में राह देख रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल विस्तार जब होगा तो आधा दर्जन से ज्यादा लोग शपथ लेंगे, जिसमें ओमप्रकाश राजभर के अलावा हाल ही में समाजवादी पार्टी से वापस बीजेपी में लौटे दारा सिंह चौहान भी मंत्री बनेंगे. यही नहीं कई ऐसे चेहरे जिन्हें पिछली बार कैबिनेट में जगह नहीं मिली, उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.  

Advertisement

राजभर के बहाने कई जिले साधने की कोशिश 

इस मंत्रिमंडल विस्तार के बहाने बीजेपी न सिर्फ पिछड़ों को बल्कि पूर्वांचल को भी साधने का प्रयास करेगी. ओमप्रकाश राजभर के जरिए पूर्वांचल के कई जिले बीजेपी साध लेगी, जिसमें बड़ी तादाद में ओबीसी वोटर हैं. खासकर बलिया, जौनपुर, घोसी, मऊ, लालगंज कई जिलों में बीजेपी 2024 के लिए अपना खोया जनाधार पाने के मूड में है. वहीं दारा सिंह चौहान को शामिल कर पूर्वांचल की चौहान यानी कि नोनिया बिरादरी पर भी बीजेपी ने अपने डोरे डालने शुरू कर दिए हैं.  

माना जा रहा है कि कभी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और योगी के कई चहेते चेहरे भी शामिल हो सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement