Advertisement

यूपी के हमीरपुर में लेखपाल समेत दो कर्मचारी सस्पेंड, रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

हमीरपुर में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल और जूनियर असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

हमीरपुर में लेखपाल समेत दो कर्मचारी सस्पेंड (फाइल फोटो) हमीरपुर में लेखपाल समेत दो कर्मचारी सस्पेंड (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • हमीरपुर,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. हमीरपुर जिले में एक लेखपाल और जूनियर असिस्टेंट का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.  

हमीरपुर में एक चकबंदी लेखपाल और एक जूनियर असिस्टेंट को रिश्वतखोरी के मामले में संलिप्त पाए जाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.  

Advertisement

इसके अलावा दोनों को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि मामला तब सामने आया जब चकबंदी लेखपाल प्रखर चौधरी और जूनियर असिस्टेंट प्रशांत पांडे का रिश्वत लेने और देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. 

इस मामले में सहायक चकबंदी अधिकारी खालिद अंजुम ने जांच की, जिसमें दोनों अधिकारियों को शुरुआती जांच में दोषी पाया गया. अंजुम ने अपनी रिपोर्ट बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हमीरपुर को सौंपी, जिन्होंने बाद में कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया. उनके खिलाफ विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की और उन्हें बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से संबद्ध कर दिया. 

चकबंदी अधिकारी विमल कुमार और जेके पुष्कर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. अपर चकबंदी आयुक्त अनुराग पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement