Advertisement

मॉर्निंग वॉक के लिए निकले RLD कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत, CCTV में कैद हुई घटना

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रालोद नेता अमित चौधरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे जब अचानक सड़क पर गिर पड़े. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हाल के दिनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं.

अचानक गिरकर हुई मौत. अचानक गिरकर हुई मौत.
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के 28 वर्षीय युवा कार्यकर्ता अमित चौधरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब अमित सुबह की सैर (मॉर्निंग वॉक) के लिए निकले थे. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

दरअसल, यह घटना बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के मदनपुर गांव की है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अमित चौधरी खड़े होकर कुछ देखने का प्रयास कर रहे थे. तभी एक व्यक्ति उनके पास से गुजरते हुए उनके कंधे पर हाथ मारता है और आगे बढ़ जाता है. इसी दौरान अमित दूसरी ओर मुड़ते हैं, लेकिन अचानक उनका संतुलन बिगड़ जाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कार चालक को अचानक आया हार्ट अटैक, 10 गाड़ियों को मारी टक्कर, फिर हो गई मौत

वह खुद को संभालने के लिए दीवार का सहारा लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन खड़े नहीं रह पाते और जमीन पर गिर पड़ते हैं. चंद ही पलों में उनकी सांसें थम जाती है. अमित चौधरी के अचानक गिरने और मौत हो जाने से परिवार सदमे में है. परिवारजनों को इस दुखद घटना पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है.
मदनपुर गांव के निवासी अमित चौधरी रालोद के सक्रिय कार्यकर्ता थे और पेशे से वह बिल्डिंग शटरिंग की दुकान चलाते थे. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो जनपद भर में इसकी चर्चा होने लगी. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक युवा और स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति अचानक गिरकर अपनी जान गंवा सकता है. वीडियो देखकर कई लोग इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर युवा और मध्यम आयु वर्ग के लोगों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

कुछ दिनों पहले ही इसी तरह की एक घटना बुलंदशहर के मुख्य पार्क में हुई थी, जहां 55 वर्षीय लोहा व्यापारी योग अभ्यास के दौरान अचानक गिर गए और उनकी भी मौत हो गई. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, यह बढ़ती घटनाएं लोगों की जीवनशैली और खानपान में बदलाव की आवश्यकता को दर्शाती हैं. हालांकि, यह चिंता का विषय है कि व्यायाम के दौरान भी लोग अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement